Home Omg Canadian Fertility Doctor Loses Licence Because He Using Own Sperm To Women

80 साल के डॉक्टर ने धोखे से पैदा किए 11 बच्चे, जब पता चली सच्चाई तो हो गया कुछ ऐसा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: Ayush Jha Updated Wed, 26 Jun 2019 01:44 PM IST
विज्ञापन
Dr Barwin
Dr Barwin - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

जब से आईवीएफ तकनीक का इजाद हुआ है नि:संतान दंपतियों को भी संतान सुख प्राप्त होने लगा है। लेकिन इन दिनों इस तकनीक को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कनाडा में एक फर्टिलिटी सेंटर के डॉक्टर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है क्योंकि उसने अपने मरीज के ऊपर गलत स्पर्म का इस्तेमाल किया था।

डॉक्टर का नाम बारविन बताया जा रहा है और उसकी उम्र 80 साल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर ने कई बार अपने स्पर्म का भी इस्तेमाल किया था। इस गैर कानूनी काम के लिए आरोपी डॉक्टर का लाइसेंस मंगलवार को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया गया है और उसके ऊपर 10,000 कनैडियन डॉलर (5,26,530.00 भारतीय रुपया) का जुर्माना भी लगाया गया है। 

 
मेडिकल रेगुलेटर ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि डॉक्टर ने अपने इस तरह के काम से अपने मरीजों और उनके परिवार के साथ विश्वासघात किया है। यह धोखा ना सिर्फ उनके स्वास्थ्य के साथ हुआ है बल्कि उनकी आने वाली पीढ़ी के साथ भी यह एक धोखा है। बता दें कि जिस समय आरोपी डॉक्टर के ऊपर सुनावाई चल रहीं थीं वो वहां मौजूद नहीं था। उसकी तरफ से उसका वकील सुनवाई में दलीलें दे रहा था।

 
साल 2014 में भी उसने तीन महिलाओं के उपर गलत स्पर्म का इस्तेमाल कर दिया था। जब उन महिलाओं के गर्भधारण में अनियमितताएं आने लगीं तब उस डॉक्टर की करतूतों का पता चला था। इसके बाद उस डॉक्टर के लाइसेंस को अमान्य कर दिया गया था।  

 
डॉक्टर के उपर गलत स्पर्म का इस्तेमाल करके 50-100 बच्चें के जन्म कराने का आरोप है। इनमें से 11 मामले ऐसे हैं जिसमें डॉक्टर ने अपने स्पर्म का इस्तेमाल किया था। इस पूरे मामले की पोल तब खुली जब उन्हीं में से एक  एक बच्चा बड़ा हुआ और अपनी फैमिली के ऊपर उसने रिसर्च किया। 

 
मेडिकल रिसर्च में उसे पता चला कि उसे एक प्रकार की बीमारी है जो कि अनुवांशिक है, यह बीमारी तभी शिशु में संभव है जब उसके माता-पिता में से किसी एक को यह बीमारी हो, लेकिन उसके माता-पिता में से किसी में भी ये बीमारी नहीं है। इस प्रकार से उस डॉक्टर के करतूतों का पता चला।

25 वर्ष की उम्र में जाकर उस बच्चे ने इस बात का खुलासा किया डॉक्टर बारविन ही उसका जैविक पिता है। उसने अपने मेडिकल रिसर्च से यह बात पता लगाई, उसने बताया कि इसके बाद मेरी लाइफ बदल गई। उसके पिता को भी अब तक ये नहीं पता था कि जिस बच्चे को अब तक पाल कर बड़ा कर रहे थे वह उसका खुद का बच्चा नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree