Home Omg Cancer Survivor Woman Married For The Second Time Son Wrote An Emotional Post

Unique Love: 53 साल की महिला को मिला अपना प्यार, बेटे ने मां का बढ़ाया हौसला

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 04 Mar 2022 06:05 PM IST
विज्ञापन
53 साल की महिला को मिला अपना प्यार, बेटे ने मां का बढ़ाया हौसला
53 साल की महिला को मिला अपना प्यार, बेटे ने मां का बढ़ाया हौसला - फोटो : linkedin/jimeet-gandhi-cfa
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर कहा जाता है कि हमें परेशानियों का सामना डटकर करना चाहिए, लेकिन बहुत कम ही लोग असल में ऐसा कर पाते हैं। वहीं जो लोग इस पर खरा उतरते हैं, उनको इसके लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए। जिमीत गांधी ने भी अपनी 53 साल की मां को प्रोत्साहित करते हुए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली है।

दरअसल, जिमीत की मां ने 44 साल की उम्र में अपने पति को साल 2013 में खो दिया था। इसके बाद वो कैंसर और कोविड से पीड़ित हो गई थीं। जिमीत बाहर रहता था इसलिए मां को भारत में अकेले रहना पड़ रहा था। ऐसे में तमाम मुश्किलों के बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी। वहीं पिछले साल उन्हें एक व्यक्ति से प्यार हो गया जिसके बाद महिला ने 14 फरवरी को शादी कर ली। 

कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से लड़ते हुए महिला ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। इसको लेकर बेटे जिमीत ने लिंक्डिन पर पोस्ट करते हुए अपनी मां की इमोशनल कहानी बताई है जिसे यूजर्स भी पसंद कर रहे हैं और पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं। 

वायरल पोस्ट में क्या लिखा 
लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार, जिमीत गांधी रिफाइनिटिव नाम की कंपनी में सेल्स एंड अकाउंट मैनेजमेंट का काम देखते हैं और दुबई में रहते हैं। इस पोस्ट में जिमीत गांधी ने मां को 'फाइटर' और 'वॉरियर' कहा है। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी मां ने 2013 में अपने पति को खो दिया था। वहीं साल 2019 में उन्हें स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से गुजरना पड़ा। इसके बाद दो साल तक कीमोथेरेपी हुई। 

वहीं कैंसर के इलाज के दौरान उनकी मां डेल्टा वेरिएंट से भी ग्रस्त हो गईं। इस दौरान उन्होंने डिप्रेशन भी झेला, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी। 52 साल की उम्र में उन्हें प्यार हुआ।

इसके बाद उन्होंने शादी की और भारतीय समाज में व्याप्त कई तरह के टैबू को गलत साबित किया। उन्होंने लिखा- 'वो फाइटर हैं और वो मेरी मां हैं।' इसके अलावा जिमीत ने बताया कि उनकी मां की शादी 14 फरवरी को हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree