Home Omg Central Delhi Dcp Shared A Cartoon Of Corona Virus Which Is Going Viral On Social Media

ये हम हैं, ये हमारा म्यूटेशन हैं और ये हमारी पावरी हो रही है

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 23 Mar 2021 11:35 AM IST
विज्ञापन
कोरोना वायरल पावरी कार्टून
कोरोना वायरल पावरी कार्टून - फोटो : @DCPCentralDelhi
विज्ञापन

विस्तार

पावरी गर्ल को कौन भूल सकता है? पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पावरी ही पावरी ट्रेंड कर रहा है। इस बीच राजनेता, सेलिब्रिटीज, एक्टर कोई भी इस पावरी ट्रेंड से अछूता नहीं रहा। सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड ने इन दिनों खूब धूम मचा रखी है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही एक पाकिस्तानी लड़की जिसका नाम दनानीर मोबीन है। अपने दोस्तों के साथ पार्टी की वीडियो साझा की थी, जिसमें वह यह कहते दिख रही थी - "ये हम हैं, ये हमारी गाड़ी है और ये हमारी पावरी हो रही है।" वीडियो शेयर होने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।देखते ही देखते यह पाकिस्तान और भारत में खूब ट्रेंड करने लगी थी।  
ऐसे में केंद्रीय दिल्ली के डी सी पी ने एक ट्वीट किया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने एक कार्टून को शेयर किया है। कार्टून में पावरी गर्ल और कोरोना वायरस के समामेल को दिखाया गया है। कार्टून में कोरोना वायरस कहते हुए दिख रहे हैं - "ये हम हैं, ये हमारा म्यूटेशन है और ये हमारी पावरी हो रही है।" 
 
इस कार्टून को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - "कोविड 19 से बचने और उसके प्रभाव को रोकने के लिए मास्क को पहन कर रखेंं।" इसके अलावा उन्होंने इस कार्टून को बनाने वाले कार्टूनिस्ट की रचनात्मकता की तारीफ भी की। इस रचनात्मक कार्टून को कार्टूनिस्ट राजीव बनर्जी ने बनाया है।
डी सी पी द्वारा इस ट्वीट को शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब तक इस कार्टून की फोटो पर 26 सौ से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इसके अलावा कई सारे रिट्वीट्स आ रहे हैं। वहीं कई लोग इस कोरोना वायरस के पावरी वाले कार्टून पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree