हरियाणा स्थित पलवल से धोखेबाज पति की एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, पलवल सेक्टर 2 के पास एक कॉलोनी में चल रहे विवाह समारोह में अचानक बवाल खड़ा हो गया, जिसकी वजह ये थी कि, दूल्हे की पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ विवाह के आयोजन स्थल पर शादी को रुकवाने के लिए जा पहुंची। धोखेबाज पति को दोबारा शादी करता पाकर महिला हैरान रह गई। इसके साथ ही पीड़िता द्वारा किए गए फोन के बाद डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़िता की पहचान प्रीति के रूप में की गई है। पीड़िता के मुताबिक, दो साल पहले 12 मार्च 2020 को फतेहपुर बिल्लौच निवासी रोहित से उसका विवाह हुआ था। विवाह के बाद एक महीना तक वह अपने पति के साथ रही। प्रीति का यह भी आरोप है कि उसके ससुर ने उसे पसंद नहीं किया. जिसके बाद पति उसे बहाने से मायके छोड़ आया और फिर लेने ही नहीं आया।
पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी कर रहा था शख्स
वहीं जब प्रीति को इस बात की जानकारी हुई कि उसका पति पलवल में दोबारा शादी रचा रहा है। तो वह अपनी शिकायत लेकर पलवल के कई थानों में गई। पीड़िता का आरोप है कि वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
2 साल पहले पहले की थी पीड़िता से शादी
पीड़िता का कहना है कि 2 साल पहले उसका विवाह आर्य समाज मंदिर में रोहित के साथ हुआ था। उसके बाद कोर्ट मैरिज भी हुई थी।
वहीं दूल्हे के इंतजार में तैयार बैठी दुल्हन सुनीता को इस मामले के बारे में पता चला तो उसने रोते हुए रोहित और उसके परिवार वालों पर आरोप लगाया कि रोहित ने उसे और उसके परिवार को धोखा दिया है।
पुलिस को नहीं मिली है कोई शिकायत
वहीं भवन कुंड पुलिस चौकी से पुलिस अधिकारी जमील का कहना है कि 112 डायल पर विवाह को लेकर एक शिकायत आई थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जबकि, अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है।
आगे पढ़ें
पलवल सेक्टर 2 के पास एक कॉलोनी में चल रहे विवाह समारोह में अचानक बवाल खड़ा हो गया, जिसकी वजह ये थी कि, दूल्हे की पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ विवाह के आयोजन स्थल पर शादी को रुकवाने के लिए जा पहुंची।