Home Omg Chennai Auto Driver Strict Rule About Online Payments And Atm Withdrawal

Zara Hatke: ऑटो वाले ने ऑनलाइन पेमेंट से दूरी बनाई, विंडशील्ड पर चिपकाया नोटिस

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 05 Apr 2024 06:32 PM IST
सार

हाल ही में चेन्नई के एक ऐसे ऑटो ड्राइवर का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो आज भी 'कैश' पर यकीन रखते हैं और किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट से दूरी बनाकर चलते हैं।

विज्ञापन
विंडशील्ड पर चिपका नोटिस
विंडशील्ड पर चिपका नोटिस - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार

यूपीआई जैसी डिजिटल भुगतान विधियों ने भारत में लेनदेन के स्वरूप को न केवल बदला है बल्कि बहुत हद तक उसे सुगम भी कर दिया है। हाल ही में चेन्नई से एक ऐसे ऑटो ड्राइवर का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो आज भी 'कैश' और 'ऑनलाइन पेमेंट' पर यकीन नहीं रखते हैं और किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट से दूरी बनाकर चलते हैं।

सभी ऑनलाइन पेमेंट के पक्ष में रहें या इसका समर्थन करें बिलकुल भी जरूरी नहीं है। दरअसल सुवेथा गुनासेकरन नाम की एक महिला ने एक ऐप के जरिए ऑटो राइड बुक की और खुद को मुश्किल स्थिति में तब पाया जब उन्हें पता चला कि ऑटो चालक न तो यूपीआई पेमेंट स्वीकार करेगा और न ही कैश निकालने के लिए ऑटो को किसी एटीएम पर रोकेगा।
 

सवारी से बार-बार इस बात को न कहना पड़े इसलिए ड्राइवर ने अपने ऑटो की विंडशील्ड पर एक नोटिस भी चिपका रखा था, जिसमें लिखा था- 'गूगल पे उपलब्ध नहीं है और एटीएम से निकासी के लिए भी गाड़ी नहीं रोकी जाएगी'। ऑटो चालक की इस पोस्ट को @burnt_roti ने अपने एक्स पर शेयर किया है।सुवेथा की इस पोस्ट को दो लाख से अधिक बार देखा गया है।

एक एक्स यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसने उसी ऑटो ड्राइवर के साथ यात्रा की थी और उसके साथ भी ऑटो वाले ने काफी अभद्र व्यवहार किया था। बता दें कि हमारे आस पास चेन्नई के ऑटो ड्राइवर जैसे कई लोग हैं, जो आज भी कैश पर यकीन रखते हैं और किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट से दूरी बनाकर रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree