सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होती रहती हैं। जिनमें से पशु-पक्षियों की वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। ये वीडियो देखने पर कई बार हम हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं तो कई बार हम हैरान रह जाते हैं। चिंपांजी भी एक ऐसा जीव है जो अपने करतब से सभी को हैरान में डाल देता है। आपने कई बार चिंपांजी के वीडियो भी देखें होंगे लेकिन इस समय जो अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा। दरअसल, इस वीडियो में चिंपांजी ड्रोन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं इसलिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो चिंपांजी एक जंगल जैसी हरियाली भरी जगह पर मौजूद हैं। इनमें से एक चिंपांजी के हाथ में ड्रोन का कंसोल है और वो बड़े बजे से ड्रोन उड़ा रहा है। वहीं दूसरा चिंपांजी बैठकर बड़े ध्यान से उसे देख रहा है। वैसे तो देखने से लग रहा है कि ये चिंपांजी प्रशिक्षित किए गए हैं लेकिन इस तरह से चिंपांजी का ड्रोन उड़ाना काबिले-तारीफ होने के साथ ही हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो को haystevahsh_clip नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेेेेयर किया गया है। फिलहाल आप भी देखें ये वीडियो।
फिलहाल ये तो नहीं पता कि ये वीडियो कहां और कब का है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये काफी दिलचस्प लग रहा है। इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक 79 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
इस वीडियो को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा। इस वीडियो में चिंपांजी ड्रोन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं