Home Omg China Skytrain Video Is Going Viral On Social Media

चीन ने बनाई उल्टा लटक कर चलने वाली अनोखी ट्रेन, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 02 Jul 2021 01:02 PM IST
विज्ञापन
स्काई ट्रेन
स्काई ट्रेन - फोटो : youtube/CGTN
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में चीन ने एक अनोखी ट्रेन बनाई है, जो ब्रिज पर उल्टा लटक कर चलती है। इस ट्रेन का नाम स्काई ट्रेन है। चीन के ट्रांसपेरेंट ब्रिज की तरह इस ट्रेन का भी ज्यादातर हिस्सा ट्रांसपेरेंट है। ट्रेन के भीतर सफर के दौरान यात्री बाहर के दृश्य का भी लुत्फ उठा सकते हैं। तकनीक की दिशा में चीन निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। चौथी औद्योगिक क्रांति में अपने वर्चस्व को स्थापित करने के लिए वह हर क्षेत्र में अपने आपको मजबूत कर रहा है। गौरतलब बात है कि चीन दूसरे देशों की कई तकनीकों की चोरी करके उसका कॉपी प्रोडक्ट अपने देश में तैयार करता है। इसके अलावा अपने स्तर पर भी वह कई नई तकनीकों का आविष्कार कर रहा है। ऐसे में तकनीक के क्षेत्र में उसकी वर्चस्वता दिन दोगुनी और रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रही है। इसी कड़ी में उसने एक अनोखी ट्रेन को बनाया है, जो ब्रिज पर सीधे नहीं बल्कि उल्टा लटक कर चलती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्काई ट्रेन डाई एयर रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह एक खास तरह की तकनीक सस्पैंशन रेलवे पर आधारित है। इस अनोखी तकनीक में ट्रेन, ब्रिज पर बनाई गई रेलवे लाइन्स पर उल्टा लटक कर आगे बढ़ती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह ट्रेन सामान्य ट्रेनों से बिल्कुल अलग है। 
आने वाले समय में यह चीन के भीतर सार्वजनिक परिवहन के साधनों के रूप में काम करेगी। इसके साथ ही यह चीन के कई पर्यटन स्थलों को एक दूसरे के साथ जोड़ेगी। ट्रेन की फर्श और खिड़कियां कांच की बनी हुई हैं, जो इसे काफी खास बनाती है। इस कारण इसके भीतर सफर कर रहे यात्री 270 डिग्री तक ट्रेन के बाहर के दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं।

ये ट्रेन 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सफर करती है। इसमें एक साथ 120 लोग सवार हो सकते हैं। ये परियोजना अभी प्रारंभिक स्तर पर है। कहा जा रहा कि इस साल के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। स्काई ट्रेन के विषय में बात करते हुए झोंग मिन ने कहा कि इस ट्रेन का वजन 2.5 टन है, जो पुरानी ट्रेनों से आधा टन कम है। आपकी  जानकारी के लिए बता दें कि झोंग मिन स्काई ट्रेन को बनाने वाली कंपनी झोंग टांग रेल के डिप्टी जनरल हैं।
स्काई ट्रेन के इस वीडियो को CGTN ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ब्रिज पर ट्रेन किस प्रकार से उल्टा लटक कर चल रही है। इस ट्रेन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 44 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद कई लोग कमेंट भी कर रहें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree