विश्व में कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी खास वजहों से जाने जाते हैं। किसी के पास दुनिया के सबसे लंबे नाखून हैं तो किसी के पास सबसे लंबी मूंछें। उनकी यही खास बातें उन्हें विश्व भर में मशहूर करती हैं। आपने कुछ महीनों पहले आई एक खबर के बारे में जरूर सुना होगा, जिसमें दुनिया की सबसे लंबे नाखूनों वाली महिला ने अपने नाखून को कटवाया था। इस महिला का नाम सबसे लंबे नाखून रखने के सिलसिले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। इसी कड़ी में चीन की एक महिला इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस महिला का नाम यू जियानशिया है। यू ने दुनिया में सबसे लंबी पलकें (Eyelash) रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस वजह से इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यू जियानशिया ने ये रिकॉर्ड 28 जून 2016 में ही हासिल कर लिया था। उस दौरान उनकी पलकें 4.88 इंच लंबी थी। इसके बाद भी इनकी पलकें वक्त के साथ धीरे-धीरे बढ़ती गई और अब इसका आकार 8 इंच हो गया है। इन्होंने 2016 का अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है।
यू ने इस पर बताया - "2015 में मेरी पलकें बढ़ना चालू हुई। धीरे-धीरे इसका आकार काफी ज्यादा बढ़ने लगा था। मेरी पलकें और लोगों की तुलना में ज्यादा लंबी हो रही थी, इसे जानने के लिए मैं डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने जब इसे देखा तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। मैंने इस दौरान इसके पीछे के वैज्ञानिक कारणों को जानने की कोशिश करी।"
आगे उन्होंने बताया - "मैंने सोचा कि कहीं ये मेरी जीन्स के कारण तो नहीं हो रहा, पर मेरे परिवार में तो किसी भी सदस्य की लंबी पलकें नहीं थीं। इस कारण इसके पीछे की वजह समझ पाना काफी असंभव सा लगने लगा था।" यू जियांसिया का कहना है कि उनकी इस लंबी पलकों के पीछे पारलौकिक शक्तियों का हाथ है।
देखें वीडियो
यू जियानशिया ने बताया - "इसे लेकर मैं हमेशा सोच में डूबी रहती थी, फिर एक दिन याद आया कि कुछ वर्षों पहले मैंने 480 दिन पहाड़ों पर बिताया था। मैंने खुद को विश्वास दिलाया कि ये लंबी पलकें मुझे भगवान बुद्ध ने तोहफे में दी हैं।" उनकी इस लंबी पलकों के पीछे के कारण जो भी हों, पर यू जियांशिया का कहना है कि ये चीज उन्हें मजबूती देती है।
यू का कहना है कि इसके चलते उन्हें दैनिक कार्यों को करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आती। इन बड़ी-बड़ी पलकों के चलते वह पहले के मुकाबले ज्यादा शांति का अनुभव करती हैं। पलकें लंबी होने के कारण उन्हें किसी भी प्रकार के आईशेडो या आईलाइनर की जरूरत नहीं होती।
चीन की यू जियानशिया दुनिया में सबसे लंबे पलकें रखने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस वजह से इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इन्होंने 2016 का अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।