Home Omg Couple Goes Court And Want Divorce Judge Said First Celebrate Karva Chauth Then Divorce

तलाक लेने कोर्ट पहुंचे पति-पत्नी, जज बोले - पहले मनाओ करवा चौथ फिर होगी सुनवाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 04 Nov 2020 04:28 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अपने यहां त्योहारों का एक बड़ा खास महत्व होता है क्योंकि इसमे शामिल होने वाले रिश्ते काफी मजबूत होते है। कई बार इन्हीं रिश्तों को लेकर बड़े मजेदार किस्से सामने आते है। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा इन दिनों भोपाल की फैमिली कोर्ट से सामने आया है।
दरअसल यहां एक महिला ने फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर करने पहुंची, महिला ने बताया कि उसने एक ही शर्त पर शादी करने की हां की थी कि वह कभी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेगी, जिसके लिए पहले तो ससुराल वालों ने हां कर दी, लेकिन शादी के बाद पढ़ाई बंद करा दी।
वहीं दूसरी ओर बातचीत के दौरान सास और पति ने स्वीकार किया कि शादी के पहले उन्होंने पढ़ने और नौकरी करने की बात पर हामी भरी थी। उनका मानना था कि बहू लॉ की पढ़ाई करने के बाद अपनी घर गृहस्थी संभाले, लेकिन बहू ने आगे पढ़ने और नौकरी करने की जिद पकड़ ली। सास का कहना था कि वह नहीं चाहती कि बेटे का परिवार टूटे।
इसके बाद कोर्ट ने मामले को काउंसलिंग के लिए भेजा काउंसलिंग में पति और उसकी मां (सास) पहुंचे और दोनों ने बहू पर कई आरोप लगाए। इसके बाद काउंसलर नुरुनिशा खान ने महिला को समझाया और मामले की पूरी जानकारी जज को दी।
जब कोर्ट में सुनवाई होने लगी तो कोर्ट ने महिला से कहा कि पहले करवाचौथ मनाकर आओ औऱ उसके बाद अपनी पूरी रिपोर्ट कोर्ट में दर्ज करना। अब मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। महिला काउंसलिंग सभागार से ही मंगलवार को पति और सास के साथ चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree