Home Omg Couple Misbehaved With Police In Dariyaganj Delhi Video Goes Viral

Viral Video: मास्क न लगाने पर पुलिस ने रोका तो महिला ने किया हंगामा, बोली यूपीएससी मेन्स किया है क्लीयर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 20 Apr 2021 10:54 AM IST
विज्ञापन
महिला ने दिल्ली पुलिस के साथ की बदतमीजी
महिला ने दिल्ली पुलिस के साथ की बदतमीजी - फोटो : @AwanishSharan
विज्ञापन

विस्तार

पूरे भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है। कई राज्यों से ऐसी तस्वीरें सामने निकल कर आ रहीं हैं, जिन्हें देखने के बाद मन विचलित हो जा रहा है। ऐसे कठिन हालातों में मास्क लगाना बहुत जरूरी हो गया है। इससे हम अपनी जान को तो बचा ही रहे हैं साथ ही दूसरों की जानों की भी रक्षा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई ऐसे लोग भी हैं, जो बिना मास्क लगाए घूम रहें हैं। इसी क्रम में इन दिनों दिल्ली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो दिल्ली के दरियागंज इलाके का है। रविवार को वीकेंड लॉकडाउन के दिन जब पुलिस वालों ने बिना मास्क लगाए कार में घूम रहे पति-पत्नी को पकड़ा, तब दोनों ने बीच सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया।
 
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पति-पत्नी बिना मास्क लगाए कार में घूम रहे थे। मास्क न लगाने के नियम को तोड़ने पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो महिला ने बीच सड़क पर बवाल खड़ा कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और उसका पति पुलिस के साथ बदतमीजी कर रहें हैं। 
 
महिला पुलिस वालों को जोर-जोर से चिल्लाकर कह रही है - "जो करना है कर लो, मैंने भी यूपीएससी मेन्स क्लियर कर रखा है। तुमने मेरी कार यहां पर क्यों रोकी? तुम भिखमंगे हो क्या? मैं कार में अपने पति के साथ हूं।" बाद में पुलिस ने बताया कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू को तोड़ दोनों पति-पत्नी बिना मास्क लगाए कार में घूम रहे थे। इस पर जब उन्हें रोका गया तो वे दोनों पुलिस से बहसबाजी करने लगे और बीच सड़क पर हंगामा करने लगे। इन्होंने हमारे सब इंस्पेक्टर के साथ भी बदतमीजी की।      
 
इस वीडियो को अवनीष शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा - "UPSC मेंस क्लीयर कर चुकी हैं मैडम. Duty पर पुलिस से बदतमीजी की क्या सजा होती है, कृपया इनको कायदे से समझाया जाए।"

देखिए वीडियो
 
वीडियो को अब तक 7 लाख 47 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 31 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वहीं इस पर 10  हजार से  भी ज्यादा रिट्वीट्स आ चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई सारे लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा - "Arrest both of them under pandemic act" अर्थात दोनों को पेंडेमिक एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree