Home Omg Couple With Pet Leeches Let Them Suck Their Blood Everyday Two Hours

इस कपल के थे अजीब शौक, घर पर पाल रखे थे खून चूसने वाले जानवर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: कशिश मिश्रा Updated Wed, 13 Mar 2019 01:08 PM IST
विज्ञापन
अपने घर में दो जोंक पाले हुए हैं
अपने घर में दो जोंक पाले हुए हैं - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ये स्टोरी लकाशायर में रहने वाले कपल माइक एश्ले और उसकी वाइफ कैटी एश्ले (33) की है, जिन्होंने अपने घर में दो जोंक पाले हुए हैं। ये कपल उन्हें अपना खून पिलाकर पाल रहा है। जोंक एकबार में करीब 15 मिलीलीटर खून पी जाते हैं खून पीने की वजह से उनकी बॉडी पर घाव भी बन जाता है, जिनसे लगातार खून बहता रहता है। जिसके चलते उन्हें काफी तकलीफ भी होती है और उनकी जान को भी खतरा रहता है, लेकिन फिर भी उन्हें इस बात की कोई फिक्र नहीं है।

वे फैमिली मेंबर की तरह अपने इन जोंक का ध्यान भी बखूबी रखते हैं।इंग्लैंड के लंकाशायर इलाके में रहने वाला एक कपल अपने अजीबोगरीब शौक के चलते लोगों के बीच फेमस है। इन्होंने अपने घर में दो जोंक पाल रखे हंै और उसको अपना खून भी पिला रहे हैं। 

इस कपल ने जोंक की इस जोड़ी को पिछले साल गोद लिया था। ये कपल हर चार से छह महीनों में इन दोनों को उनका पेट भराने तक अपना खून पिलाता है। एक जोंक का पेट करीब दो घंटे में भर जाता है। उन्हें अपना खून पिलाने के लिए दोनों ने अपनी-अपनी बारी फिक्स कर रखी है।
 कैटी का कहना है कि हमने अपने इन पालतू जोंक को मछलियों के टैंक में रखा है। इन्हें पालते वक्त एक बात का ध्यान रखना पड़ता है कि पानी का लेवल ज्यादा ऊपर ना हो वर्ना ये भाग सकते हैं। अपने अजीबोगरीब शौक की वजह से ये कपल काफी खुश है और फेमस भी हो रहा है, लेकिन उनका ये शौक उनकी ही जान का दुश्मन बन सकता है। क्योंकि इसकी वजह से उनकी बॉडी पर इसका काफी बुरा असर भी हो रहा है। 

न पिलाने की प्रोसेस काफी दर्दभरी तो है ही साथ ही इसकी वजह से उन्हें सिरदर्द, थकान और खून की कमी से भी जूझना पड़ता है। कई बार जोंक को हटाने के बाद भी उनके दिए घाव से खून बहता रहता है। कैटी ने बताया कि 'जोंक के खून पीना शुरू करते ही शुरुआती 10 मिनट तो ये लगता है कि ओह ये मैंने क्या किया। ये बिल्कुल ऐसा है जैसे कोई मधुमक्खी लगातार काट रही हो।'

जोंक के पास सैकड़ों दांत और तीन जबड़े होते हैं। जब वे खून पीना शुरू करते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे वे त्वचा को कुतर रहे हैं, और ये तब तक चलता रहता है, जब तक कि उन्हें बॉडी से खून मिलना ना शुरू हो जाए। उनके खून पीने से एक बड़ा गड्ढा बन जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree