Home Omg Crocodile Neck Stuck In Tyre Indonesia Goverment Offers Reward For Rescuing

4 साल से मगरमच्छ के गले में फंसा है टायर, निकालने वाले को सरकार देगी इनाम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 31 Jan 2020 03:27 PM IST
विज्ञापन
crocodile neck struk in tyre
crocodile neck struk in tyre - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें हमारे सामने आ जाती है, जिसे देखने के बाद हमे दुख होता है। इन दिनों एक ऐसे ही मगरमच्छ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद हम सभी को दुख होगा। ये तस्वीर इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी प्रांत का है।

जानकारी के मुताबिक पिछले चार साल से एक मगरमच्छ के गले में एक टायर फंसा हुआ है जो धीरे-धीरे उसे मौत की तरफ ले जा रहा है। टायर में फंसे होने के कारण वो ठीक से खा पाता है और ना ही सामान्य जिंदगी जी पा रहा है।
13 फुट के खतरनाक मगरमच्छ के गले से इस टायर को निकालने का मतलब है अपनी जान हथेली पर रख कर उसके पास जाना। इस काम को सुरक्षित तो नहीं कहा जा सकता। ऐसा नहीं हैं कि स्थानीय अधिकारियों ने ये कोशिशें पहले नहीं की, लेकिन किसी को भी कामयाबी नहीं मिली।
स्थानीय मीडिया के अनुसार पहली बार गले में फंसे टायर वाले मगरमच्छ को 2016 में पालू नदी में देखा गया था। सेंट्रल सुलावेसी के नेचुरल रिसोर्स कन्जरवेशन ऑफिसर ने बताया, 'अगर यह टायर लंबे वक्त तक फंसा रहा, तो इससे उसकी मौत हो सकती है,इसलिए हमने इसे आजाद करने के लिए एक प्रतियोगिता रखी है।
सरकारी एजेंसी अंतारा के मुताबिक, यह टायर 2016 से उसके गले में फंसा है। कई बार मगरमच्छ ने खुद इसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। प्रशासन ने 13 फीट लंबे एक मगरमच्छ के गले से मोटरसाइकिल के टायर को निकालने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। हालांकि, इनाम में कितना पैसा दिया जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree