सोशल मीडिया पर क्या कुछ नहीं देखने को मिलता? एक से बढ़ कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे। ऐसे में इन दिनों एक सैलून का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इतना मजेदार है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में नाई एक शख्स का बाल काटते हुए ऐसा गाना बजा देता है, जिसे सुनने के बाद ग्राहक जोर-जोर से रोने लगता है।
वीडियो काफी मजेदार है। इसमें आप देख सकते हैं कि सैलून की दुकान पर एक शख्स कुर्सी पर बैठ कर अपना बाल कटवा रहा है। इस दौरान नाई ने 'हम तुम्हारे हैं सनम फिल्म' का फेमस गाना 'सब कुछ भुला दिया...' चला रखा है। नाई जैसे ही ब्लेड उसके बालों पर लगाने जाता है, शख्स गाना सुनने के बाद जोर-जोर से रोने लगता है।
शख्स को रोता हुआ देख, नाई हंसने लगता है। वहीं बाकी लोग भी हंस रहे हैं। रोते हुए शख्स तौलिए को उठाता है और अपनी आंख से आंसुओं को पोछने लगता है। इसके बाद शख्स और भी ज्यादा भावुक हो जाता है और टेबल पर अपना सिर रखकर रोने लगता है। लगभग 30 सेकेंड का यह वीडियो इतना मजेदार है, जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
देखिए वीडियो
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा - "सैलून वालों से रिक्वेस्ट है कि ऐसे गाने मत बजाया करो यार।" वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा - "गाना ही ऐसा है यार... वो बेचारा क्या करे...।"
आगे पढ़ें
इन दिनों एक सैलून का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स कुर्सी पर बैठकर बाल कटवा रहा है कि तभी नाई एक दर्द भरा गाना चला देता है, जिसे सुनकर शख्स जोर-जोर से रोने लगता है। वीडियो काफी मजेदार है।