इस दुनिया में मां और शिशु का रिश्ता अनूठा और अनमोल है। इस रिश्ते की महत्ता को शब्दों में भी बयान नहीं किया जा सकता हैं। ये रिश्ता उस दिन कायम हो जाता है, जब मां को पहली बार पता चलता है कि वो मां बनने वाली है। इस छोटी सी जगह में शिशु खुद को सबसे सुरक्षित महसूस करता है। साथ ही जन्म लेने के बाद भी बच्चे को सबसे ज्यादा सुरक्षित मां के पास ही महसूस होता है। आज हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें भी मां और बेटे का कुछ ऐसा ही रिश्ता देखने को मिल रहा हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये क्यूट वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रही है। साथ ही लोग इस पर कमेंट्स की बारिश भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देख कर आपका भी दिल भर आएगा, जिसमें एक बच्चा अपनी मां तो बिना देखे भी पहचान लेता है।
आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। ऐसे में बच्चों के क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर लोगों का दिल खुश हो गया है।
घूंघट में भी पहचान लेता है बच्चा
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में चार महिलाएं घूंघट की आड़ में पीली साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। चारों साथ में बैठी हैं। तभी एक क्यूट बच्चा कमरे में आता है और अपनी मां को खोजने लगता है। चारों महिलाएं बच्चे को बुलाती है, लेकिन बच्चा किसी के पास नहीं जाता। बच्चा बारी बारी सारी महिलाओं के पास जाता है और अंत में वो अपनी मां को घूंघट में होने के बावजूद पहचान लेता है।
इसके बाद मां बच्चे को गोद में ले लेती है और बच्चे को प्यार करने लगती है। बच्चा भी मां के पास जाकर बहुत खुश हो जाता है। मां और बेटे का ये दिल छू लेने वाला वीडियो जोर शोर से वायरल हो रहा है।
इस क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर status.fan.tranding नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वहीं इसको अब तक 4 लाख 34 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
आगे पढ़ें
आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। ऐसे में बच्चों के क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता ही रहता है, जिसे देखकर लोगों का दिल हो गया है।