Home Omg Delhi Election 2020 Baba Has Movable Property Of 9 Rupees

चुनाव लड़ने आए ऐसे बाबा जिनकी संपत्ति है 10 रुपये और कर्जा है एक लाख

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 15 Jan 2020 12:46 PM IST
विज्ञापन
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

दिल्ली में चुनावी मैदान सज चुका है। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद प्रमुख पार्टियों ने अपने विरोधियों को हराने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। चुनाव नजदीक है तो नेता भी वादों का मक्खन लिए गली-गली घूम रहे हैं, ताकि जनता को उनकी बातों पर यकिन हो जाए और उनसे वोट ले सके, लेकिन इससे पहले पार्टियों के प्रतिनिधी अपने नामांकन को लेकर पार्टी दफ्तर और चुनाव आयोग के दफ्तर में चक्कर काट रहे है। 

अपनी कमाई का लेखा-जोखा चुनाव अधिकारी को समझा रहे हैं। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कई अजीबोगरीब प्रतिनिधी आए...नामांकन  के पहले दिन भाजपा के नाम से नई दिल्ली विधानसभा सीट पर एक बाबा ने पर्चा दाखिल किया है। इनके पास चल संपत्ति के नाम पर 9 रुपये कैश है। एक बैंक खाता भी हैं, लेकिन उसमें बैलेंस नहीं है। अपने हलफनामे में स्वीकार किया है कि शरद पवार से उन्होंने 99,999 रुपये का कर्जा भी ले रखा है। इनका नाम है वेंकटेश्वर महास्वामी, जो कर्नाटक के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपने किसी सगे-संबंधी का कोई जिक्र नहीं किया है।
इन्होंने तीन नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें से एक भाजपा के नाम पर है। दूसरा नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी और तीसरा हिंदुस्तान जनता पार्टी के नाम से है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से उन्होंने अपनी दावेदारी की है। उन्हें उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिन में उनका नाम तय हो जाएगा, तो दूसरी ओर दिल्ली की मटियाला सीट से मोहिंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्र में चुनाव चिह्न की जगह उन्होंने अपना फोटो ही चुनाव चिह्न बनाया है। मोहिंद्र सिंह का कहना है कि ऐसा शायद ही किसी चुनाव में पहले कभी हुआ हो। 
वे अपने फोटो पर ही चुनाव लड़ेंगे। नामांकन पत्र में चुनाव चिह्न के तीनों विकल्प पर उन्होंने अपना फोटो ही भरा है। हालांकि एक बात ये भी है कि दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से अभी ज्यादातर को चुनाव चिह्न आवंटित नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि 24 जनवरी के आसपास ही चुनाव चिह्न दिए जाएंगे।
इनके अलावा एक और निर्दलीय उम्मीदवार आजाद नफे सिंह ने बुराड़ी विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपने हलफनामे में 13 लाख रुपये से ज्यादा चल संपत्ति का दावा किया है। उनकी पत्नी के नाम पर 3 लाख 27 हजार और बाकी तीन सदस्यों को मिलाकर 40 हजार रुपये का ब्यौरा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree