Home Omg Delhi Metro Two Women Fighting For A Seat In Delhi Metro Goes Viral On Social Media

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए झगड़ पड़ी दो महिलाएं, कहा- गोद में नहीं बैठाउंगी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 16 Aug 2022 11:23 AM IST
विज्ञापन
viral video
viral video - फोटो : twitter/Wellutwt
विज्ञापन

विस्तार

Delhi Metro Viral Video: अगर आप दिल्ली के रहने वाले है, या फिर कभी दिल्ली आए हैं, तो आपने भी दिल्ली मेट्रो में सफर जरूर किया होगा। कोविड के समय में मेट्रो में सफर करने के लिए कई नियम बनाए गए थे। वहीं हालात में सुधार होने पर धीरे-धीरे नियमों को हटाया दिया गया है। अधिकतर लोगों को दिल्ली मेट्रो में सफर करना अच्छा लगता है। सोशल मीडिया में आए दिन मेट्रो की कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक कमाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर बहस हो गई। दरअसल, दिल्ली मेट्रो में इन महिलाओं के बीच बैग रखने के लिए बहस हो गई। वीडियो में दोनो महिला के बीच की तकरार देखने में लोगों के खूब मजा आ रहा है। यही कारण है कि ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं आपस में सीट के लिए लड़ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला आराम से सीट पर बैठी है और दूसरी महिला अपने लिए जगह खोज रही है।
 
इसके बाद जो ड्रामा शुरू होता है वह देखने लायक है। वीडियो की शुरुआत में एक महिला मेट्रो के अंदर घुसने के बाद सीट खोजती है। इस दौरान उसने देखा एक सीट खाली है लेकिन उसके बगल में बैठी महिलाओं ने उस सीट पर बैग रखे हुए हैं।
देखें वीडियो-


जब वह लड़की ने बैग हटाने के लिए कहती है, तो महिला ने अपना बैग हटाने से मना कर दिया और उससे बहस करने लगी। ऐसे में लड़की गुस्से में आकर दूसरी तरफ बैठ जाती है जहां पर जगह भी नहीं थी। इसके बाद दोनों में जमकर बहस शुरू हो जाती है।
 
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Wellutwt नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को इंटरनेट पर अब तक 173 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 5 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree