दिल्ली पुलिस आए दिन अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर व्यंग्यात्मक ट्वीट करके लोगों को जागरूक करती रहती है। दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है, वहीं इनके ट्वीट करने का तरीका अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। इसी क्रम में एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने कमाल का ट्वीट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने 'रूम्स वेकेंट' शीर्षक से एक पैम्फलेट को ट्वीट किया है।
दिल्ली पुलिस ने किया मजेदार ट्वीट
इस ट्वीट को पहली बार में देखकर ऐसा लगता है, जैसे ये किसी सरकारी योजना के तरह नागरिकों को दी जाने वाली आवास योजना की कोई जानकारी है। लेकिन असल में इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने जेल के कमरों का जिक्र किया है। वहीं पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'अपना स्पेस बुक करके जल्दी पजेशन लें, लिविंग ऑफर का निश्चित रूप से आप विरोध कर सकते हैं।'
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट में लिखी ऐसी बात
दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए पैम्फलेट में लिखा है कि शेयरिंग और व्यक्तिगत आधार पर एक रूम सेट उपलब्ध है। इसके साथ ही बड़े अनोखे अंदाज में दिल्ली पुलिस ने उन सुविधाओं को भी सूचीबद्ध किया है जो इन जेल कमरों में दी जाएंगी।
जिसमें फ्री बेड और भोजन, शेयरिंग बेस्ड स्नानघर और शौचालय, हवादार कमरे आदि शामिल हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि इन कमरों में रहने वालों के लिए मनोरंजन सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी। पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी कर कहा है कि जेल के कैदियों को दौड़ना, छलांग लगाना मना है।
'कमरा उपलब्ध है' लिखकर लोगों को चौंकाया
इसके साथ ही पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लोकेशन के बारे में बताया है। उन्होंने इसमें लिखा कि ये बार के बेहद करीब है। साथ ही यहां सरकारी वाहन में मुफ्त पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा मौजूद है।
देखा जाए तो ये साफ तौर पर उन लोगों के लिए चेतावनी हैं, जो शराब पीकर हंगामा कर कानून तोड़ते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करते हुए पाया जाता है, तो उन्हें पुलिस की यह सुविधाएं जरूर मिलेंगी।
आगे पढ़ें
इस ट्वीट को पहली बार में देखकर ऐसा लगता है, जैसे ये किसी सरकारी योजना के तरह नागरिकों को दी जाने वाली आवास योजना की कोई जानकारी है। लेकिन असल में इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने जेल के कमरों का जिक्र किया है।