Home Omg Delhi Traffic Police Withdraw1 5 Lakh E Challans

दिल्ली पुलिस से हुई ये भारी चूक, वापस लेगी 1.5 लाख चालान,लेकिन रिफंड पर चुप

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 15 Oct 2019 07:18 PM IST
विज्ञापन
challan
challan - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हर किसी की जुबान पर इसी की चर्चा है। भारी-भरकम चालान की सुर्खियों से अखबार के पन्ने गर्म रहते हैं। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ बस इसी की चर्चा थी। इस कानून के तहत कटने वाला एक चालान आम आदमी के पूरे महीने का बजट पूरी तरह से बिगाड़ देता है, लेकिन दिल्ली सरकार अब अपने द्वारा काटे गए चालान वापस ले रही है।

दरअसल, हुआ यूं कि राजधानी दिल्ली के लाखों वाहन चालक दो विभागों के बीच छिड़ी नाक की बेतुकी लड़ाई में अब तक पिस रहे थे। पीडब्ल्यूडी और दिल्ली यातायात पुलिस के बीच महीनों से चल रही कुश्ती का खामियाजा दिल्ली की सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा था।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इन चालान को वापस क्यों लेना पड़ा। इस का जवाब देते हुए एक अधिकारी ने कहा, "इन चालान को वापस लेने का कारण यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक साइनबोर्ड लगाया था जिस पर गति सीमा 70 किमी प्रति घंटा लिखा था। जबकि चालान एनएच पर 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाने पर काटे गए। बहुत सारी शिकायत मिलने के बाद हमने चालान वापस लेने का फैसला किया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने पीडब्ल्यूडी से कहा कि वे साइनबोर्ड को बदल कर 60 किमी प्रति घंटा कर दें, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि अब हाईवे पर लगे कैमरों में उच्च गति सीमा को 70 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस में ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, "दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अगस्त और 10 अक्तूबर के बीच ढाई महीने के बीच काटे गए डेढ़ लाख चालान वापस ले रही है।
इनमें से ज्यादातर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 24 पर गति सीमा के उल्लंघन से संबंधित हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, "ये चालान एनएच 24 में निजामुद्दीन ब्रिज और दिल्ली-यूपी सीमा पर स्थित गाजीपुर के बीच काटे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree