Home Omg Desi Jugad Video Person Filling Water From Well With Wonderfull Jugad

कुएं से पानी निकालने के लिए शख्स ने निकाला गजब का देसी जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 07 May 2021 11:42 AM IST
विज्ञापन
कुएं से पानी निकालता शख्स
कुएं से पानी निकालता शख्स - फोटो : twitter/@ParveenKaswan
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक मजेदार वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स भौतिक विज्ञान का सहारा लेते हुए कुएं से पानी निकाल रहा है। शख्स के इस देसी जुगाड़ का वीडियो आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है। इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
ये अक्सर देखने को मिलता है कि हमारे देश में कई ऐसी चीज जिसमें मेहनत लगती है, उसे जुगाड़ लगा कर आसान बना दिया जाता है। यही कारण है कि भारत को कई सारे लोग देसी जुगाड़ों का देश कहते हैं। अक्सर यहां पर आपको ऐसे कई जुगाड़ देखने को मिलेंगे, जिसे देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। अमूमन कई सारे देसी जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज को लोग खूब पसंद करते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 
 
वायरल वीडियो राजस्थान के किसी सीमांत गांव का है। इसमें आप देख सकते हैं कि गांव का एक शख्स भौतिकी नियमों का सहारा लेकर कुएं से पानी निकाल रहा है। इसे करने के लिए उसने कुएं के पास दो लकड़ी के बीच एक बड़ी सी लकड़ी को बांध रखा है। बंधी हुई लकड़ी कुछ इस तरह नीचे-ऊपर हो रही है, जैसे रेलवे फाटक होता है। 
रस्सी का एक सिरा उसने लकड़ी के अंतिम छोर पर बांध रखा है और दूसरा सिरा बाल्टी से। शख्स जैसे ही रस्सी के सहारे बाल्टी को नीचे कुएं में डालता है, तो लकड़ी कुएं की तरफ झुक जाती है। इसके बाद जब वह बाल्टी में पानी भरकर ऊपर उठाता है और रस्सी को अपने हाथों से ढीला करता है, तो लकड़ी का दूसरी तरफ झुकाव होने लगता है। इस कारण शख्स को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और पानी आसानी से गुरुत्वाकर्षणीय खिंचाव के चलते ऊपर आ जाता है। 
इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - "पानी का मूल्य देखिए। कैसे भौतिक नियमों का उपयोग कितनी आसानी के साथ किया जा रहा है।"

देखिए वीडियो
 
देसी जुगाड़ वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसको 31 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो देखने के बाद कई सारे लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। लोग शख्स की इस वैज्ञानिक सोच की खूब तारीफ कर रहें हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree