Home Omg Doctors Find 2 Leeches Chinese Man Inside His Nostril And Throat

शख्स को लगातार आ रही थी खांसी, नाक और गले से निकली ऐसी चीज देखकर दंग रह गए डॉक्टर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 30 Nov 2019 10:27 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

बीमारी किसी को बताकर नहीं आती। बस जब मन चाहे, अनचाहे मेहमान की तरह हमारे शरीर में कब्जा कर लेती है। सर्दी जुकाम बुखार ये तो घर की बीमारियां जिससे शायद ही कोई बचा हो लेकिन कुछ बीमारियां थोड़ी हाई-फाई भी होती हैं जिसके बारे में आप सपने में भी सोच नहीं सकते। ऐसा ही मामला चीन में देखने को मिला। 
 
हाल ही में आई एक खबर तो आपने सुनी होगी जब एक कॉकरोच ने एक व्यक्ति के कान में अपना परिवार बसा लिया था। खबर फिर वही है बस कॉकरोच की जगह लीच ने अपना घर बसा लिया है। दरअसल, चीन का एक शख्स अपनी खांसी को लेकर काफी परेशान था। पहले तो उसे लगा ये नॉर्मल खांसी है दो से तीन दिनों में ठीक हो जाएगी लेकिन बात तब बढ़ गई जब उसके खांसने पर खून आने लगा। वह शख्स डॉक्टर के पास गया और डॉक्टर ने उसे सीटी स्कैन करने की सलाह दी। 
सीटी स्कैन में डॉक्टर को कुछ पता नहीं चला जिसके बाद उन्होंने एंडोस्कोपी की एक तकनीक ब्रोकोस्कोपी टेस्ट किया। इस टेस्ट में डॉक्टरों को एक चौका देने वाली सच्चाई का पता चला, टेस्ट के दौरान डॉक्टर ने देखा कि शख्स की नाक में 2 लीच यानी जोंक रह रहे हैं। 
 
इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए शख्स ने फूजिआन के लॉन्गयान में स्थित वूपिंग काउंटी अस्पताल (Wuping County Hospital) में जाने का फैसला किया। अस्पताल में डॉक्टरों को पता शख्स की दाई नाक में एक जोंक रह रही है,जबकि दूसरा जोंक 3 सेंटीमीटर अंदर ग्लोटिस में रह रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोटिस वोकल कॉर्ड्स के बीच का हिस्सा होता है। 
इन जोंकों को बाहर निकालने के लिए डॉक्टर ने पहले मरीज को बेहोशी की दवा दी और चिमटी (Tweezers) की मदद से बाहर निकाला। डॉक्टरों का मानना है कि जंगल में काम करने वाले इस शख्स ने पहाड़ों से पानी पीते वक्त बिना एहसास हुए इन जोकों को निगल लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree