Home Omg Doctors Mistakenly Gave Six Doses Of Covid 19 Vaccine To Italy Woman Know What Happened Next

महिला को गलती से लगा दी गई कोरोना वैक्सीन की 6 डोज, फिर हुआ कुछ ऐसा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 11 May 2021 02:56 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : @pixabay
विज्ञापन

विस्तार

कोरोना महामारी का प्रभाव इस समय विश्व के सभी देशों में सर चढ़ कर बोल रहा है। रोजाना लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहें हैं और कई सारी जानें जा रहीं हैं। कोरोना के इस भयावह प्रवाह को रोकने के लिए कई सारे देशों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन के दौरान कई सारी लापरवाहियां भी सामने निकल कर आ रहीं हैं। 
 
इस सिलसिले में एक घटना इटली से सामने निकल कर आई है, जहां पर एक 23 साल की महिला को कोरोना वैक्सीन की 6 डोज एक साथ लगा दी गई। यह महिला टस्कनी के नोआ अस्पताल में अपना टीकाकरण करवाने गई थी। वहीं अस्पताल परिसर की लापरवाही के चलते इस महिला को एक साथ टीके की छह खुराक दी गई। हालांकि अस्पताल परिसर को जैसे ही इस लापरवाही की भनक पड़ी उन्होंने फौरन महिला को डॉक्टरों की निगरानी में रख लिया।  
खुशी की बात यह है कि महिला को इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। ठीक होते ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस घटना पर अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा - "हमने महिला को 24 घंटे तक कड़ी निगरानी में रखा। हालांकि महिला की हालत अब पूरी तरह ठीक है। हमने उसे डिस्चार्ज कर दिया है।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वैक्सीन की एक शीशी में 6 खुराक होती है। वहीं यहां पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गलती से इंजेक्शन की सिरिंज में पूरी शीशी की दवा को भरकर महिला को लगा दिया।
अस्पताल ने यह भी कहा है कि महिला को भले ही हमने डिस्चार्ज कर दिया है, पर उस पर हमारी नजर बनी रहेगी। अगर कहीं भी कुछ दिक्कत आती है तो फौरन उसका अच्छा इलाज किया जाएगा। वहीं जिस महिला को कोरोना वैक्सीन की छह डोज एक साथ दी गई थी। वह अस्पताल के साइकोलॉजी विभाग में इंटर्न कर रही है। अंत में अस्पताल के प्रवक्ता ने यह स्वीकार किया - "हमसे एक बड़ी गलती हुई है, पर इसे हमने जानबूझकर नहीं किया है।" हाल ही में कुछ समय पहले भारत में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जब तीन महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree