Home Omg Don Gorske An Set Guinness World Record By Eating 34000 Burgers

Guinness World Record: 70 साल के बजुर्ग ने 'बर्गर प्रेमी' बन बनाया 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड'

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 06 Mar 2024 09:59 PM IST
सार

डोनाल्ड गोर्स्के ने सबसे अधिक बर्गर खाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, बर्गर खाने के अपने इस सफर को डोनाल्ड ने करीब 52 साल पहले शुरू किया था।

विज्ञापन
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड - फोटो : Guinness World Records
विज्ञापन

विस्तार

डोनाल्ड गोर्स्के ने सबसे अधिक बर्गर खाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, बर्गर खाने के अपने इस सफर को डोनाल्ड ने करीब 52 साल पहले 17 मई 1972  को शुरू किया था। अब उनके बिग मैक बर्गर खाने का आंकड़ा 34,128 हो गया है। डोनाल्ड गोर्स्के का कहना है कि, मैं शायद जीवन भर इन्हें खाता रहूंगा।


कौन हैं डोनाल्ड गोर्स्के
 

अमेरिका के विस्कॉन्सिन के रहने वाले डोनाल्ड गोर्स्के एक रिटायर्ड जेल अधिकारी हैं। डोनाल्ड ने अपना पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 1999 में बनाया था। डोनाल्ड गोर्स्के ने अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा संख्या में बिग ‘मैक बर्गर’ खाने वाले व्यक्ति के रूप ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया है।

 

डोनाल्ड गोर्स्के ने लगभग 52 साल पहले 17 मई 1972 को ये रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की थी। उस दिन के बाद से डोनाल्ड अपने प्रत्येक बर्गर का हिसाब रखने लगे. वो इसके बॉक्स को अपनी कार में रखते थे और पहले दिन से ही गिनती शुरू कर देते थे। शुरुआत में डोनाल्ड प्रतिदिन 9 बर्गर खाते थे, बाद में उन्होंने ये संख्या 2 कर दी थी। डोनाल्ड एक दोपहर के लंच में और दूसरा रात के डिनर में खाते थे।


जीडब्ल्यूआर ने हाल ही में अपनी उपलब्धि के संबंध में एक इंस्टाग्राम रील भी साझा की थी। जिसमें डोनाल्ड गोर्स्के अपने बिग मैक बर्गर खाने के 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' के सफर को बताते नजर आ रहे हैं।

 



डोनाल्ड के बर्गर के रिकॉर्ड की पुष्टि करने वाले 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' ने बताया कि वह हर रोज ताजा बर्गर खरीदने 'मैकडॉनल्ड्स' जाते थे।


डोनाल्ड ने बताया कि 34000 से ज्यादा बर्गर खाने के बावजूद उन्हें कभी भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा। डोनाल्ड रोजाना छह मील की सैर भी करते हैं, ताकि फास्ट फूड शौक उनके शरीर को नुकसान न पहुंचा सके।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree