Home Omg Donkey Paneer Worlds Most Expensive Paneer Know The Price Of Donkey Paneer

अजब गजब: दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है इस जानवर के दूध से, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 30 Jun 2022 01:45 PM IST
विज्ञापन
paneer
paneer - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Trending News: आपने एक मशहूर फिल्म का ये डायलॉग तो जरूर सुना होगा, जिसमें कहा गया था कि पनीर इन दिनों इतना महंगा हो रहा है कि कुछ दिनों में ये किसी सुनार की दुकान पर बेचा जाएगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही पनीर के बारे में बताने जा रहा हैं, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दुनिया का सबसे महंगा पनीर कहे जाने वाला यह पनीर किसी सुनार की दुकान पर भी बेचा जा सकता है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये पनीर इतना महंगा क्यों है? इसमें ऐसा क्या खास है? इस लग्जरी पनीर की कीमत आखिर इतनी क्यों है? इसे दुनिया के सबसे महंगे पनीर में से एक माना जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह पनीर गधी के दूध से बना होता है और एक कुरकुरे बनावट के साथ सफेद होता है। आइए हम आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

आखिर क्यों महंगा होता है गधी के दूध का पनीर
दरअसल, ये स्पैनिश पनीर की तरह बना हुआ दिखाई देता है, लेकिन इसका स्वाद उससे काफी अलग है। हालांकि स्पैनिश चीज मैंचेगो ब्रिटिश सुपरमार्केट में इससे कहीं ज्यादा सस्ता है और स्पैनिश पनीर £13 प्रति किलो यानी करीब 1245 रुपये किलो में उपलब्ध है।

कितनी है इसकी कीमत?
डॉन्की पनीर जिसे पुले (Pule) के रूप में भी जाना जाता है इसकी कीमत के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इसकी कीमत करीब 800 से 1000 यूरो यानी लगभग 82,000 रुपये से थोड़ा अधिक प्रति किलोग्राम है। 

एक किलो पनीर के लिए लगता है एक लीटर दूध 
दरअसल, सर्बिया के जसाविका में गधी के दूध से पनीर तैयार किया जाता है। कहा जाता है कि एक किलोग्राम पनीर बनाने के लिए लगभग 25 लीटर ताजे गधी के दूध की आवश्यकता होती है। 

दुनिया के सबसे महंगे खाद्य पदार्थों में से एक है डॉन्की पनीर 
इसके अलावा यहां का फार्म बोतलबंद गधी के दूध का भी उत्पादन करता है, कहा जाता था कि यही दूध मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा के सौंदर्य रहस्य था। बताया जाता है कि वह प्रतिदिन गधी के दूध से स्नान किया करती थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree