Home Omg Dwarf Cow Rani May Be Named In Guinness Book Fo Records As Worlds Smallest Cow From Bangladesh

सोशल मीडिया पर चर्चा में है मात्र 20 इंच की बौनी गाय, 'रानी', देखने के लिए जुट रही है भारी भीड़

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Sat, 17 Jul 2021 05:02 PM IST
विज्ञापन
Cow
Cow - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे पशु-पक्षियों को पोस्ट देखे होंगे जिनमें से कुछ को देखकर आप हैरान रहे जाते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर करीब दो साल की एक गाय बहुत चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस गाय की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। लोग दूर-दूर से इसे देखने पहुंच रहे हैं। दरअसल यह गाय अपनी ऊंचाई, लंबाई और वजन की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। करीब दो साल की इस गाय की ऊंचाई महज 20 इंच और वजन मात्र 28 किलो ही है। ये गाय बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सटे चरीग्राम इलाके की है और  बौनी गाय का नाम ‘रानी’ रखा गया है। इस गाय को देखने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इससे पहले इतनी छोटी गाय नहीं देखी है। फार्म के मैनेजर का कहना है कि लोग लॉकडाउन के बाबजूद बौनी गाय रानी को देखने आ रहे हैं और इसके साथ खूब सेल्फी ले रहे हैं।


मिल सकता है सबसे छोटी गाय का खिताब
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी गाय का विश्व रिकॉर्ड भारत के मणिक्यम के नाम है। इस गाय की ऊंचाई महज 24 इंच है जबकि रानी की ऊंचाई मांत्र 20 इंच बताई जा रही है। ऐसे में गाय फार्म के मैनेजर हसन हवलदार ने इस छोटी गाय  'रानी' का नाम गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करने के लिए आवेदन भी कर दिया है। उनका कहना है कि रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय है।

भुट्टानी प्रजाति की गाय है 'रानी'
बीबीसी की एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक रानी को चलने में समस्या हो रही है। दूसरी गायों को देखकर वो सहमी भी रहती है, इसलिए रानी के रहने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। यह सामन्य गायों के खाने-पीने के मामले में अलग है। ये दिन में दो बार केवल थोड़ा सा चोकर और घास खाती है। रानी एक भुट्टी या भुट्टानी प्रजाति की गाय है। बांग्लादेश में ये गाय अपने कीमती मांस के लिए जानी जाती है। 


रानी के इतना छोटी होने की क्या है वजह
वैसे तो इस फार्म में इसी प्रजाति की अन्य गायें रानी की आकार से करीब दोगुनी हैं, केवल रानी गाय का आकार ही बहुत कम है। अगर रानी के इतने छोटे होने की बात की जाए तो इसकी प्रजाति भी इसके छोटे आकार की वजह है। वीचुर प्रजाति की गायों की तरह ही भुट्टानी गायें भी बौनी होती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बौनी गायों की  अच्छे दूध उत्पादन क्षमता अच्छी होती है जबकि ये और गायों की तुलना में कम खाती हैं, जिसकी वजह से पसंद किया जाता है। केरल वेटरीनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी ने 2016 में एक कॉंफ्रेंस के दौरान पेश की गई एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक  वीचुर गायों में थर्मोमीटर जीन्स पाए जाते हैं। जिसके कारण गर्म जलवायु में उनकी ग्रोथ कम होती है।

पोस्ट पर आ रहे हैं खूब लाइक्स
वैसे तो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बौनी गाय रानी की तस्वीर वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर भी इस गाय का तस्वीर को factx_18 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों के लाइक आ चुके हैं। लोग इस पर खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree