सोशल मीडिया पर आए दिन लोग कई तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं, ऐसे में कई बार लोग इंटरनेट पर काभी फेमस हो जाते हैं। ऐसे में छोटे बच्चे भी किसी से कम नहीं है, बच्चों ने भी इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये वीडियो एक छोटी सी बच्ची का है जिसने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में लड़की बहुत खूबसूरती के साथ गाना गाती नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी स्कूल में मौजूद एक बच्ची अपनी सुरीली आवाज में सलमान खान का पॉपुलर गाना गा रही है।
लड़की की आवाज इतनी अच्छी है कि लोग इसे बार-बार सुनने पर मजबूर हो रहे हैं। आप भी इस वीडियो को एक बार देखने के बाद बार-बार देखेंगे। बच्ची की प्यारी सी आवाज लोगों को खूब पसंद आ रही है।
8 साल की बच्ची ने गाया गाना
बताया जा रहा है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ का है जहां की 8 साल की बच्ची अपनी सिंगिंग की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो में मुरी मुरामी नाम की एक छोटी लड़की सलमान खान और रानी मुखर्जी का पॉपुलर गाना 'कहीं प्यार ना हो जाए' गाते हुए देखी जा रही है।
दिल छू लेने वाली आवाज हुई वायरल
गाने की बात करें तो इस गाने को सिंगर अलका याग्निक और कुमार सानू ने गाया है। वहीं ये बच्ची मुरी दंतेवाड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वीडियो में लड़की ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई है। नेटिज़न्स को ये वीडियो इतनी पसंद आ रहा है कि लोग इसे शेयर करने से भी खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
आवाज सुनकर लोगों ने की तारीफ
वीडियो पर व्यूज का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है। साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, 'छोटी लड़की ने कितना खूबसूरत गाना गाया है।'
वायरल हो रहे इस वीडियो को IPS अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को देखकर आप भी इस बच्ची की तारीफ करेंगे। अब तक इसे 1 लाख 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही करीब 8 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
आगे पढ़ें
वीडियो में लड़की बहुत खूबसूरती के साथ गाना गाती नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी स्कूल में मौजूद एक बच्ची अपनी सुरीली आवाज में सलमान खान का पॉपुलर गाना गा रही है।