आए दिन सोशल मीडिया पर फनी डांस के वीडियो वायरल होते है, जो हमारा मनोरंजन करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो देखने के बाद आपकी हंसी शायद ही रूक पाएं।
वायरल वीडियो में बुजुर्ग 1951 में आई राज कपूर और नरगिस की फिल्म आवारा के एक गाने "घर आया मेरा परदेसी" पर नाचते नजर आ रहे हैं। उनके आस पास भीड़ जमा हैं जो उनके डांस का तालियां बजाकर लुत्फ उठा रहे हैं।
इन चचा का डांस देखकर ऐसा लग रहा है मानो कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है...
वीडियो शेयर करने के दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "आप नाचना बंद कर देते हैं क्यूंकि आप बूढ़े हो गए हैं, आप बूढ़े हो गए हैं क्यूंकि आप नाचते नहीं हैं। इन चचाजान को देखिए", इस डांस को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। उन्हें किसी ने सुपर तो किसी ने रॉकस्टार बता दिया।
आगे पढ़ें
'चाचा जान' के जबरदस्त ठुमके ने उन्हें बनाया सोशल मीडिया सेंसेशन, इंटरनेट वायरल हुआ वीडियो