Home Omg Elephant Rescued From Mud Through Jcb Machine In Bandipur Tiger Reserve Video Goes Viral

कीचड़ में फंसे हाथी को जेसीबी मशीन के जरिए निकाला गया बाहर, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 17 May 2021 02:47 PM IST
विज्ञापन
जेसीबी मशीन हाथी को कीचड़ से बाहर निकालते हुए
जेसीबी मशीन हाथी को कीचड़ से बाहर निकालते हुए - फोटो : twitter/@rameshpandeyifs
विज्ञापन

विस्तार

हाथी काफी मिलनसार जीव होते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इनके हैरतअंगेज वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें आपने भी देखा होगा। हाथियों को कई लोग खूब पसंद करते हैं। अमूमन ये काफी शांत रहते हैं। वहीं इन्हें जब गुस्सा आता है, तो इनका प्रकोप देखने लायक होता है। आपको शायद ही पता हो, हाथी पृथ्वी पर चलने वाले सबसे विशाल जीवों की श्रेणी में आते हैं। 
इनका विशाल शरीर अगर कहीं गिर जाए तो कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस कड़ी में इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के मोलेयूर रेंज का है। जहां एक हाथी कीचड़ में फंस कर गिर गया था। लाख जतन करने पर भी वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। इसके बाद वह थक हार कर वहीं बैठ गया।  
मामले की जानकारी होने के बाद अधिकारियों ने हाथी को कीचड़ से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाया। वहीं इस दौरान वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी कीचड़ से बाहर निकलने की कोशिश में इतना थक चुका है कि उसे हिलने-डुलने में भी बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके बाद धीरे-धीरे जेसीबी के सहारे हाथी को धक्का देकर खड़ा किया जाता है। 
खड़े होने के बाद हाथी कीचड़ से बाहर निकल जाता है। वायरल वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडेय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - "कभी-कभी कीचड़ में बैठने की गलत मुद्रा से भारी वजन के हाथी असहाय हो सकते हैं।" इसके बाद उन्होंने हाथी को निकालने वाली रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को धन्यवाद किया। 

देखें वीडियो
 
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 72 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसे 4 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वीडियो देखने के बाद कई सारे लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल लोगों की जमकर तारीफ कर रहें हैं।    
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree