Home Omg Elephant Viral Video Elephant Drinking Water In Unique Style Video Goes Viral

तेज तर्रार हथिनी ने अनोखे अंदाज में पीया पानी, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 04 Jun 2021 11:38 AM IST
विज्ञापन
हथिनी पानी पीती हुई
हथिनी पानी पीती हुई - फोटो : twitter/SheldrickTrust
विज्ञापन

विस्तार

कई बार वाइल्ड लाइफ से जुड़े ऐसे हैरतअंगेज वीडियोज वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। इन दिनों कुछ ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी बड़े ही अनोखे अंदाज में पानी पीते हुए दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाथी जमीन पर चलने वाले काफी विशाल आकार के स्तनपायी जीव होते हैं। ये एलिफैन्टिडी कुल और प्रोबोसीडिया गण से संबंध रखते हैं। कहा जाता है इस कुल में पहले एक तीसरी प्रजाति भी थी, जिसे आज मैमथ के नाम से जाना जाता है। वह अब पूर्णतः विलुप्त हो चुकी है। हाथी का गर्भकाल लगभग 22 महीनों का होता है। इनके बच्चों का जन्म के दौरान वजन लगभग 104 किलो होता है। एक हाथी करीबन 50 से 70 साल तक जीवन जीते हैं। कुछ हाथी 80 साल से भी ज्यादा जीवित रहते हैं। ये काफी शांत मिजाज के जीव होते हैं। वहीं जब इन्हें गुस्सा आता है तो इनका प्रकोप देखने लायक होता है। इंसानों के साथ ये काफी मिलनसार होते हैं। अक्सर इनके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं।
इसी कड़ी में इन दिनों एक हथिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाए हुए है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हथिनी काफी प्यासी है और अपनी प्यास बुझाने के लिए ऐसी जगह पर आई हुई है, जहां पाइप के जरिए पानी बह रहा है। हाथी अक्सर अपनी सूंड से पानी पीते हैं, पर यहां पर वह अपनी सूंड से नहीं बल्कि पाइप को मुंह में डाल कर पानी पी रही है।
पानी पीते-पीते उसके मुंह से पाइप नीचे गिर जाता है। इसके बाद हथिनी दोबारा अपनी सूंड के सहारे पाइप को उठाती है और उसे अपने मुंह में डालकर पानी पीने लगती है। हथिनी के इस अनोखे अंदाज में पानी पीने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
देखें वीडियो
 
इस वीडियो को शेलड्रिक वाइल्डलाइफ नामक ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उसने लिखा - "रेस्क्यू की गई यह हथिनी एक अलग अंदाज में पानी पी रही है। ये हथिनी बहाव वाली तेज नदी से बचाई गई थी। ये अब हमारी देखभाल में है।"
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 12 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसको 1 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वीडियो देखने के बाद कई सारे लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree