दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं जिसकी वजह ये है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया है। ये डील 44 बिलियन डॉलर में पक्की हुई है। हालांकि, कुछ समय पहले एलन मस्क ने ट्विटर का नौ फीसदी शेयर खरीदा था। लेकिन अब 44 बिलियन डॉलर में एलन मस्क ने ट्विटर का 100 प्रतिशत स्टेक हासिल कर लिया है। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क अब तक कई सारे ट्वीट कर चुके हैं, जोकि काफी वायरल भी हो रहे हैं।
मस्क ने एक यूजर को लगाई लताड़
इसके अलावा लोग एलन मस्क को ट्रोल करने से भी बाज नहीं आ रहे। सोशल मीडिया पर अब तक एलन मस्क से जुड़े कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एलन मस्क का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मस्क ने एक यूजर को लताड़ा है।
एलन मस्क ने किया ट्वीट
एलन मस्क अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बैक-टू-बैक कई ट्वीट कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कोका-कोला कंपनी खरीदने को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, 'अब मैं कोका-कोला खरीदूंगा ताकि ताकि उसमें कोकीन मिला सकूं?
इस ट्वीट के वायरल होते ही यूजर्स ने कई फेक ट्वीट शेयर किए, जब एलन मस्क ने इन फेक ट्वीट्स को देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया। ऐसे में उन्होंने फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'सुनो, मैं कोई चमत्कार नहीं कर सकता, समझे।
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए किया ट्वीट
दरअसल, फेक ट्वीट में लिखा था 'अब मैं McDonald's खरीदने जा रहा हूं और मैं सभी आइसक्रीम मशीनों को ठीक कर दूंगा।' इसी फेक ट्वीट पर एलन मस्क को काफी गुस्सा आया जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया।
एलन मस्क का ये ट्वीट इतना वायरल हो रहा है कि अब तक 750.5k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही 80k से भी ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है।
आगे पढ़ें
लोग एलन मस्क को ट्रोल करने से भी बाज नहीं आ रहे। सोशल मीडिया पर अब तक एलन मस्क से जुड़े कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एलन मस्क का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मस्क ने एक यूजर को लताड़ा है।