इन दिनों ब्रिटेन के वेल्स से एक अनोखा मामला सामने निकलकर आया है। इस घटना के बारे में जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। मामला कुछ ऐसा है कि वेल्स में आए एक पर्यटक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को एक खेत के गेट के सामने खड़ा कर दिया। कार मालिक की इस हरकत से गुस्साए किसान ने उसकी कार को चारों तरफ से लोहे का बाड़ा लगाकर घेर लिया।
यह मामला देश दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पर्यटक अपनी बीएमडब्ल्यू कार को खेत के मुख्य द्वार पर खड़ा कर कहीं चला गया था। थोड़ी देर बाद जब किसान मुख्य द्वार के रास्ते खेत से बाहर निकलना चाहा तो उसे रास्ते में खड़ी इस कार के चलते बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। इस पर वह गुस्सा हो गया और बीएमडब्ल्यू कार मालिक को सबक सीखाने का फैसला लिया।
इसके थोड़ी देर बाद किसान ने लोहे और स्टील के पाइपों की मदद से एक घेरा बना कर बीएमडब्ल्यू कार को चारों तरफ से कैद कर लिया। किसान का यह अनोखा बदला देश दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले पर वेल्स की पार्षद एमिली डूरेंट ने कहा - "पर्यटक वेल्स की कमाई का एक मुख्य स्रोत हैं। पर्यटन के जरिये यहां पर राजस्व की कमाई होती है। पर्यटक भले ही यहां पर कमाई का मुख्य स्त्रोत हैं, पर उन्हें पर्यटन करते वक्त स्थानीय लोगों के हितों को भी ध्यान रखना चाहिए।"
अंत में एमिली ने यह भी कहा - "हम पर्यटकों का बहुत स्वागत करते हैं, पर उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके चलते दूसरों को दिक्कत न हो। वहीं जिस किसान के खेत के गेट के सामने पर्यटक ने गाड़ी खड़ी की थी। वह कुछ वैसा ही था, जैसे किसी बड़े स्टोर के गेट के सामने गाड़ी खड़ी करना हो।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोहे के इस बाड़े को कार के चारों तरफ से बाद में हटवा दिया गया। यह घटना देश विदेश में काफी सुर्खियां बटोर रही है।
आगे पढ़ें
इन दिनों ब्रिटेन के वेल्स से एक अनोखा मामला सामने निकलकर आया है। वेल्स में आए एक पर्यटक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को एक खेत के गेट के सामने खड़ा कर दिया। कार मालिक की इस हरकत से गुस्साए किसान ने उसकी कार को चारों ओर से लोहे का बाड़ा लगाकर घेर लिया।