Home Omg Father Turn His Son Pic Into A Spider Man With The Help Of Photoshop

पिता ने फोटोशॉप की मदद से बेटे को बनाया स्पाइडर मैन, तस्वीरें देख दुनिया हुई हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 22 Jun 2020 10:40 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

बच्चे अक्सर स्पाइडर मैन और सुपरमैन जैसे सुपरहीरोज की फिल्में देखना पसंद करते हैं और मन ही मन खुद को भी वैसा समझने लगते है क्योंकि उन्हें वे उन्हें काफी अच्छे लगते है और कई बार खुद को वैसा बनाने की कोशिश भी करते है। एक ऐसे ही बच्चे की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, लेकिन इस बच्चे की कहानी थोड़ी अलग है।

 बच्चे का नाम इलॉय है। उसे स्पाइडर मैन की फिल्में देखना काफी पसंद था। ऐसे में वह खुद को भी वैसा ही सुपरहीरो समझने लगा था। फिर उसने अपने पिता जेरेमी से कहा कि वह स्पाइडर मैन जैसी ड्रेस उसके लिए भी ला दें। अब बेटे का जिद थी तो जेरेमी ने उसके लिए स्पेशल इफेक्ट वाली स्पाइडर मैन की वैसी ही ड्रेस लाकर दे दी।
 
इसके बाद बेटे ने एक और जिद की कि वह ड्रेस पहन कर बिल्कुल स्पाइडर मैन जैसे ही दीवार पर चलना चाहता है और वैसी ही अवस्था में वह फोटो भी खिंचवाना चाहता है। अब चूंकि यह संभव तो था नहीं, इसलिए जेरेमी ने इलॉय को समझाया कि यह संभव नहीं है, क्योंकि फिल्मों में भी ऐसा सच में नहीं होता बल्कि वो तो स्पेशल इफेक्ट्स का कमाल होता है। लेकिन इलॉय जिद पकड़ कर बैठा रहा। 


आखिरकार जेरेमी को एक बार फिर बेटे की जिद के आगे हार माननी पड़ी। उन्होंने उसे पकड़ कर दीवार पर चलवाया। और भी कई तरीकों से उसका मनोरंजन किया और अलग-अलग जगहों पर उसकी तस्वीरें खींची। लेकिन इलॉय के लिए इतना काफी नहीं था। अब वह जिद करने लगा कि वह अपने पिता की मदद के दीवारों पर चलना चाहता है और फोटो खिंचवाना चाहता है।  
इलॉय के पिता जेरेमी ने उसका सपना पूरा करने के लिए एक नया तरीका अपनाया। उन्होंने फोटोशॉप की मदद से इलॉय की तस्वीरों को कुछ इस तरह बना दिया कि वह बिना किसी सहारे के दीवारों पर चलता और उल्टा लटका दिखाई देने लगा। यह देखकर इलॉय काफी खुश हुआ। अब उसकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों पर सात लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने उसे रिट्वीट किया है।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree