शादी में सबसे मजेदार रस्म होती है 'जूता चुराई की। इस रस्म पर शादी में आए सभी मेहमानों की नजर टिकी होती है। जूता चुराई रस्म ऐसी रस्म होती है, जिसमें जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक और हंसी मजाक देखने को मिलता है। जीजा-साली की इन्हीं शरारतों से तो शादी में असली रंग जमता है वरना शादी अधूरी रहती है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सालियां अपने जीजा की टांग खिंचती नजर आ रही हैं।
शादी में अगर साली जीजा की तांग न खींचे ऐसा भले कैसे हो सकता है। दूल्हे की एंट्री से लेकर, वरमाला, मंडप में सात फेरे और फिर जूता चुराई के वक्त तक साली अपने जीजाजी को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। जूता चुराई की रस्म में भी सालियों की डिमांड कुछ ऐसी होती है कि जीजाजी भी शॉक में पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के घर वाले और दुल्हन के घरवाले आपस में ही जूता के लिए नोंक-झोंक करने लगे।
इस वीडियो में एक तरफ सालियां शगुन के पैसों की डिमांड करती रहीं तो वहीं दूसरी तरफ जीजा समेत उनके घरवाले पैसे कम कराने को लेकर अड़े रहे। काफी देर तक बहस और नोंक-झोक के बाद आखिरकार सालियां मान गईं और फिर जीजा ने शगुन के पैसे उन्हें लिफाफे में दे दिए, लेकिन लिफाफा लेते समय सालियां ये भी चेक कर रही थीं कि लिफाफा कितना मोटा है।
यहां देखें वीडियो...
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फोटो कॉल्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक हाथ दो और एक हाथ लो'।
आगे पढ़ें
शादी में अगर साली जीजा की तांग न खींचे ऐसा भले कैसे हो सकता है। दूल्हे की एंट्री से लेकर, वरमाला, मंडप में सात फेरे और फिर जूता चुराई के वक्त तक साली अपने जीजाजी को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।