ज्यादातर लोग बचपन से सांप और नेवले की दुश्मनी के किस्से सुनते आए होंगे। सांप और नेवला जब आमने-सामने होते हैं तो एक दोनों की ही एक जबरदस्त जंग होती है। जहां सांप बहुत खतरनाक होता है तो वहीं नेवला भी कुछ कम नहीं होता। इन दोनों की लड़ाई देखना किसी के लिए भी बहुत रोमांचक हो सकता है। सोशल मीडिया पर कई आक्रामक पशुओं की वीडियों वायरल होती रहती हैं। जिन्हें देखने के बाद कभी-कभी आपको हैरानी तो होती ही है साथ ही ये वीडियों आपके रोंगटे खड़े कर देती हैं। इसी तरह इस समय एक सांप और नेवले की वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें सांप और नेवला आमने-सामने होते हैं और भी जमकर दोनों की जंग होती है।
इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि एक काफी बड़ा सांप और नेवला अचानक से आमने-सामने आ जाते हैं तभी सांप को देखते ही नेवला उसपर हमला करने की मुद्रा में आ जाता है जिसके बाद दोनों में जंग शुरू हो जाती है। नेवला सांप पर हमला करने लगता है और इसके बाद सांप बाहर की तरफ चला जाता है और नेवला भी लड़ने के लिए उसके पीछे पहुंच जाता है। जैसा की आपने हमेशा सुना होगा की सांप और नेवले की लड़ाई में नेवला हमेशा भारी पड़ती है वैसे ही इस वीडियों में बी आप देख सकते हैं कि नेवला सांप पर भारी है जहां सांप बार-बार खुद को छुड़ाकर भागने की कोशिश करता है तो वहीं नेवला उसके पीछे-पीछे चलता जाता है। उसके बाद क्या हुआ वीडियों में आप देख सकते हैं।
इस वीडियो को hayat._vahsh नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियों को अब तक 33 हजार से भी ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। लोग इस वीडियों को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
इसी तरह इस समय एक सांप और नेवले की वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें सांप और नेवला आमने-सामने होते हैं और भी जमकर दोनों की जंग होती है।