Home Omg Fight Between Two Monkey Gangs Video Goes Viral

Viral Video: बंदरों के बीच हुई गैंगवार, जमकर चले लात-घूसे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Sat, 04 Dec 2021 03:07 PM IST
विज्ञापन
monkey
monkey - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया पर लड़ाई के कई वीडियो वायरल होते हुए आपने देखे होंगे। इनमें कई इंसानों की लड़ाई के वीडियो होते हैं तो कुछ जानवरों की। इंसानों द्वारा हिंसा और मारपीट की खबरें आम हैं। कभी इंसान एक-दूसरे से ही भिड़ जाता है तो कभी ग्रुप बनाकर विरोधी पर हमला करता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को गैंग बनाकर लड़ाई करते देखा है? सायद नहीं देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाएंगे जिसमें दो बंदरों का गैंग आपस में भिड़ गया।

बंदरों के इस गैंग के बीच सिर्फ घमासान ही नहीं बल्कि जमकर हाथापाई भी हुई है। वायरल वीडियो में दोनों टीम में सैकड़ों बंदर दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं दो हिस्सों में बंटे बंदर दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही गैंग एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। कभी एक गैंग हावी होता तो कभी दूसरा। इस तरह से ये हमला लगातार होता जा रहा था। 
 

बंदरों की लड़ाई का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। बंदरों के गैंग की इस लड़ाई को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे इंसान ही आपस में लड़ाई कर रहे हों। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बंदरों का एक टीम दूसरी टीम को अपने इलाके में घुसने से रोक रहा है। मात्र 15 सेकंड का ये वीडियो कई बार देखा जा चूका है। जब कभी एक गैंग एक किसी बंदर पर अटैक हो रहा था तब दूसरा उसे बचाने के लिए सामने आ जा रहा था। 

यहां देखिए वीडियो 

ट्विटर पर @Animal_World नाम के एक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं। ये वीडियो किसी जंगल का है। दोनों टीमें आमने-सामने दिखाई दे रही हैं। कभी कोई बंदर किसी को थप्पड़ मारता तो कभी किसी को लात। इस तरह ये फाइट काफी देर तक चलती रही। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। साथ ही लोग खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि शायद किसी बंदरिया के चक्कर में ये लड़ाई हुई होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree