Home Omg First Digital Garden In Kerala With Help Of Qr Code Provide All Details Of Tree

भारत के इस राज्य में पेड़ों पर लगाए गए हैं क्यूआर कोड, मोबाइल पर स्कैन करते ही मिलेगी पूरी जानकारी

फीचर टीम, अमर उजाला Published by: Ayush Jha Updated Sun, 23 Jun 2019 03:06 PM IST
विज्ञापन
digital garden in kerala
digital garden in kerala - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

केरल पर्यटन की दृष्टि से देश की खूबसूरत जगहों में से एक है। अब केरल की राज्य सरकार ने इसको डिजिटल बनाने की तरफ एक कदम बढ़ाया है। भारत के इस राज्य में एक ऐसा गार्डन विकसित हो रहा है,जो पूरी तरह  से डिजिटल होगा। यह गार्डन केरल के राजभवन में स्थित है, जिसे कनककुन्नु नाम से जाना जाता है। 12 एकड़ में फैले इस गार्डन में 126 प्रजाति के पेड़ हैं, जिन्हें डिजिटल जानकारी से लैस किया जा रहा है। 

इस गार्डन को विकसित करने में केरल विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. ए. गंगाप्रसाद और अखिलेश नायर ने मुख्य रूप से योगदान दिया है। कनककुन्नु गार्डन में हजारों पेड़ हैं, लेकिन फिलहाल 600 पेड़ों पर ही क्विक रिस्पांस यानी क्यूआर कोड लगाए गए हैं। शेष पर कोडिंग का काम जारी है। क्लासरूम या प्रयोगशाला से बेहतर है कि हम प्रकृति के बीच आएं और सालों पुराने पेड़ों के बारे में जानें।

 

आमतौर पर पेड़ों को देखकर हमें यह अंदाजा नहीं लगता कि उसकी उम्र कितनी है या फिर उस पर किस मौसम में फल या फूल आते हैं। लेकिन इस क्यूआर कोड की सहायता से हमें मिनटों में ही सारी जानकारी मिल जाएगी। हालांकि अमेरिका और जापान जैसे विकसित देशों में पेड़ों पर क्यूआर कोड या माइक्रो चिप अनिवार्य रूप से लगाई जाती है।

 
इस काम को लेकर छात्रों का कहना है कि क्यूआर कोड की वजह से रोजाना सैर करने वालों के साथ-साथ पर्यटकों में भी पेड़ों के प्रति जागरुकता बढ़ी है। बता दें कि दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित प्रसिद्ध लोधी गार्डन में भी लगभग 100 पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाया गया है। जिससे लोगों को पेड़ की महत्ता के बारे में जानकारी दी जा रही है। यहां करीब 100 से ज्यादा पेड़ों पर कोडिंग की गई है। जिन पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, उनमें से कई पेड़ों की उम्र सौ साल से अधिक है। गार्डन में कई औषधीय गुणों वाले पौधे भी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree