Home Omg French Animal Rights Activist Urges Dont Kill Mosquitoes

इस शख्स ने लोगों से की अनोखी अपील 'मच्छरों को पीने दें अपना खून' आपके खून से चलता है मच्छरों का घर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 11 Aug 2019 11:06 AM IST
विज्ञापन
पशु अधिकार कार्यकर्ता आयमेरिक कैरन
पशु अधिकार कार्यकर्ता आयमेरिक कैरन - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों एक व्यक्ति अपनी अनोखी अपील से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोर रहा है। जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, व्यक्ति का नाम है आयमेरिक कैरन जो पेशे से एक पत्रकार और पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं।
दरअसल कैरन एक टीवी शो पर पशु अधिकार से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। उनसे इस दौरान जब पूछा गया कि मच्छर काटते हैं, ऐसे में क्या किया जाए, तो उन्होंने जवाब में कहा कि सभी जीवों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। उन्हें मारना नहीं चाहिए।
उनका कहना है कि जो मच्छर लोगों को काटते हैं, असल में वो प्रोटीन के लिए ऐसा करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने अंडों और बच्चों के विकास के लिए खून की सख्त जरूरत होती है। कैरन ने लोगों से अपील की है कि मच्छरों को न मारें, बल्कि उन्हें अपना खून पीने दें। कैरन ने ऐसा कहने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि लोगों का खून पीकर मच्छर अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं। 
कैरन ने आगे बताते हुए कहा कि मच्छर अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपनी जान खतरे में डालकर लोगों का खून पीने आते हैं। इसके अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने पशु प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें खुद को मच्छरों को काटने देना चाहिए, ताकि वो अपने बच्चों का पोषण कर सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति समय-समय पर मच्छरों को रक्तदान कर सकता है। 
हालांकि लोगों ने कैरन के सुझाव को मुर्खतापूर्ण बताया है और उनके बयान की आलोचना की है। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में दुनियाभर में मलेरिया के करीब 22 करोड़ मामले सामने आए और 4,35,000 लोगों की मौतें हुईं।
 
 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला Hindi News Android APP अपने मोबाइल पर।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree