हंसने का सीधा प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है। हंसने से हमारा मन शांत रहता है और हमें अवसाद या चिड़चिड़ेपन जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं जो लोग कम हंसते हैं, उन्हें चिंता या अवसाद जैसी परेशानियां होती हैं। हंसते समय हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में रक्त का संचार तेजी से होने लगता है और शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती है। हंसने के एक नहीं कई सारे से फायदे होते हैं। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स भी हमें रोज हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला...
टीचर संता से- बताओ ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है...?
संता- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा...?
संता का जवाब सुन टीचर ही बेहोश हो गई....
टीचर- अच्छा बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है?
छात्र- स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं...!
ये कलयुग है दोस्तों
यहां भीड़-भाड़ को ‘‘रश‘‘ कहते हैं…
और उस भीड़-भाड़ में कोई पसंद आ जाए
तो उसे‘‘क्रश‘‘ कहते हैं
एक फिल्म अभिनेता पत्नी को अपनी फिल्म दिखाने ले गया।
पत्नी ने जब देखा कि उसका पति हीरोइन के साथ बड़े जोर-शोर से रोमांस कर रहा है तो उससे रहा नहीं गया।
पत्नी बोली- तुम मुझे तो कभी इस तरह प्यार नहीं करते, इसे क्यों कर रहे हो ?
अभिनेता बोला- इसे प्यार करने के मुझे पचास लाख मिले हैं।
एक औरत दूसरी औरत से- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है।
तुम्हारे पास क्या है...?
दूसरी औरत- मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया सूट है, जो आज भी मुझे फिट आता है।
आगे पढ़ें
हंसने के एक नहीं कई सारे से फायदे मिलते हैं। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स भी हमें रोज हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आच हम आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिस पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।