Trending Video: बीते कुछ दिनों से सक्रिय हुआ मानसून देश के अधिकांश हिस्से में राहत की बरसात लाया है। पूर्वोत्तर के बाद अब दक्षिण से लेकर उत्तरी व पश्चिमी भारत में भी झमाझम वर्षा हो रही हैं। दिल्ली, मुंबई के अलावा मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड सहित और भी कई शहरों में बारिश के आसार हैं। बारिश से भले ही गर्मी में राहत मिलती है, लेकिन अधिक वर्षा होने पर लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि भारत में लोगों के पास जुगाड़ की कमी नहीं है, लोग किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए कोई ना कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं, जिसकी कई सारी झलकियां हमें आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने साइकिल चलाते वक्त बारिश से बचने का एक जबरदस्त जुगाड़ लगाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
वायरल हो रही इस वीडियो में शख्स ने जो जुगाड़ लगाया है, ऐसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। अक्सर बारिश के मौसम में बाहर निकलने में लोगों को परेशानी होती है। वहीं साइकिल या बाइक पर तो हम ड्राइव करते-करते भीग भी जाते हैं।
लगाया गजब का जुगाड़
बेहद कमाल का जुगाड़ लगाया है, आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि साइकिल पर सवार शख्स ने अपनी साइकिल के चारों ओर लकड़ी (Stick) लगाई हुई हैं और उनके ऊपर एक पन्नी सेट कर दी है। इससे वह बारिश में भी नहीं भीग पाएगा।
आप भी देखें वीडियो-
शख्स के ऐसे जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) इस शख्स की तारीफ करते दिखाई दिए तो कुछ ने इसका मजाक भी बनाया। इस जबरदस्त आइडिया को देख लोग वीडियो पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
जमकर वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ajaymas9 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग 6 लाख लोगों ने लाइक किया है।
आगे पढ़ें
एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने साइकिल चलाते वक्त बारिश से बचने का एक जबरदस्त जुगाड़ लगाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।