कहा जाता है कि हमें वही काम करना चाहिए जो हमारा दिल कहता है। जिसे अपने काम से प्यार होता है, वहीं आगे चलकर कामयाब होता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने काम से इतना प्यार करते हैं, कि वह उसमें पूरी तरह से खो जाते हैं। इस बात का गवाही देता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां एक तरफ ये वीडियो काम के प्रेम और निष्ठा को दर्शा रहा है, वहीं दूसरी ओर ये लोगों को खूब हंसा भी रहा है। जी हां, ये वीडियो इतना फनी हो कि आप भी हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। दरअसल, ये वीडियो माता के जगराते का है, जिसमें एक ड्रमर उछल-उछल कर ढोल बजाता दिख रहा है। शख्स का ढोल बजाने का तरीका इतना अनोखा है कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अजीबोगरीब तरीके से ड्रम बजाता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। माता के जगराते में उपस्थित कई सारे भक्त नीचे बैठे नजर आ रहे हैं, साथ ही कुछ लोग नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं।
शख्स को देखकर ही पता चलता है कि वह अपने काम में यानी ड्रम बजाने में इतना मगन हो गया है, कि उसे आस पास का भी कोई ख्याल नहीं है और वह पूरी ताकत के साथ एंजॉय करते हुए ढोल बजा रहा है। वहीं उसको इस तरह से उछल-उछलकर ड्रम बजाता देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
आप भी देखें वीडियो-
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यह जमकर वायरल होने लगा है, जिसका कारण ये है कि लोग इस शख्स के ऐसे अनोखे अंदाज को देखकर बेहद हैरान हैं। केवल इतना ही नहीं इस वीडियो ने कनाडाई पॉप गायक जस्टिन बीबर का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है।
जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हुए अपने दोस्त और ड्रमर डेवोन टेलर को टैग भी किया। हालांकि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rangile_haryanvi_ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है।
आगे पढ़ें
ये वीडियो इतना फनी हो कि आप भी हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। दरअसल, ये वीडियो माता के जगराते का है, जिसमें एक ड्रमर उछल-उछलकर ढोल बजाता दिख रहा है। शख्स का ढोल बजाने का तरीका इतना अनोखा है कि लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।