Home Omg Giant Bear Spotted Wandering Through Supermarket Video Goes Viral

जब ग्रोसरी स्टोर में घुस आया भालू, वीडियो में देखिए उसके बाद जो हुआ

टीम फिरकी, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Wed, 11 Aug 2021 01:35 PM IST
विज्ञापन
भालू
भालू - फोटो : Screen shot insta
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो आपने भालू को बहुत सारी वीडियो, टीवी प्रोग्राम या फिर जू में देखा होगा। इसके अलावा अगर आप कहीं जंगल जैसी जगह पर घूमने जाएं तो भालू का मिलना स्वाभाविक सी बात है, लेकिन सोचिए अगर आप किसी ग्रोसरी स्टोर में रोजमर्रा का सामान खरीद रहे हो और अचानक से भालू आपके सामने आ जाए तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ हुआ कैलिफोर्निया के एक ग्रोसरी स्टोर में। जहां पर लोग रोज की तरह खरीदारी कर रहे थे कि तभी स्टोर में एक काले रंग का भालू आ गया। उसे देखते ही लोगों की जैसे सांसे थम गई। अचानक इस तरह ग्रोसरी स्टोर में भालू आ जाने से जहां लोग सकते में थे तो वहीं भालू स्टोर में ऐसे घूम रहा था जैसे वो वहां रोज आता हो। अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर @tishacampbellmartin नाम की यूजर ने शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं, 'दोस्तों यह कोई पपी नहीं है, यह भालू है जो पता नहीं क्यों मेरा पीछा किए जा रहा है, उनके मुताबिक, स्टोर के क्लर्क ने उसे किसी तरह बाहर खदेडा,। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू कितने आराम से बेपरवाह होकर स्टोर के अंदर घूम रहा है। फिलहाल आप भी देखें ये वीडियो।
 

इस वीडियो क्लिप को शेयर किए जाने तक साढ़े चार लाख से भी अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। लोग भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। फिलहाल आखिर में भालू को स्टोर को पकड़ लिया गया और उसे वापस जंगल में भेज दिया गया लेकिन इस तरह से भालू का ग्रोसरी स्टोर में घुस आना वाकई में बहुत हैरान कर देने वाला और बेहद ही खतरनाक था।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree