Home Omg Giant Pumpkin Competition 2019 Winner Has Grown So Many Kilos Of Pumpkin

इस देश में हर साल होती है 'कद्दू प्रतियोगिता', इस बार जीतने वाले ने उगाया इतने किलो का कद्दू

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 09 Oct 2019 08:42 AM IST
विज्ञापन
gaint pumpkin
gaint pumpkin - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने कई तरह के प्रतियोगिता के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी कद्दू प्रतियोगिता के बारे में सुना है। दरअसल कनाडा में हर साल 'कद्दू प्रतियोगिता' (पम्पकिन फेस्ट) आयोजित की जाती है। इस साल भी यहां के ब्रुस काउंटी में स्थित पोर्ट एल्गिन गांव में शनिवार को यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लोग सैकड़ों किलो के कद्दू लेकर पहुंचे।

कैमरॉन के जेन और फिल हंट नामक दंपति ने सबसे बड़ा कद्दू लाकर इस प्रतियोगिता को जीता। दंपति ने जब 803.54 किलो को कद्दू प्रतियोगिता में पेश किया तो लोग उसे देखकर हैरान थे। आखिरकार सबसे बड़ा कद्दू लाने के लिए उन्हें जीत के तौर पर 1.60 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। 
जेन हंट ने इतना बड़ा कद्दू कैसे उगाया, इसके बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले कद्दू के बीजों को ठीक से लगाया। बाद में उसके आसपास उगे खरपतवारों को हटाया, उसमें वर्मी कम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद ड़ाला और लगातार उसकी देखभाल की। तब जाकर वह इतना बड़ा कद्दू उगा पाए। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेन और फिल हंट दंपति ने साल 1990 में एक प्रतियोगिता देखी थी, जिसमें आकार में बड़ा-बड़ी सब्जियों को पेश किया गया था। इसके बाद से उनके अंदर भी बड़ी-बड़ी सब्जियां उगाने का जुनून सवार हो गया। जेन चाहते थे कि वह इससे जुड़ा कोई रिकॉर्ड दुनिया के सामने पेश करें और उनका ये सपना अब जाकर पूरा हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree