Home Omg Giant Sinkhole Appears In Mexico Farmland Threatens To Swallow House

मेक्सिको में अचानक उभरा 300 फीट लंबा गड्ढा, जानिए क्या थी वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 05 Jun 2021 01:02 PM IST
विज्ञापन
मैक्सिको में उभरा गड्ढा
मैक्सिको में उभरा गड्ढा - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

पृथ्वी पर कई अचंभित करने वाली घटनाएं अक्सर देखने को मिलती रहती हैं। ये घटनाएं काफी हैरतअंगेज होती हैं, जिन्हें देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि कहीं ज्वालामुखी फूटा है तो कहीं पर विनाशकारी भूकंप आया है। ऐसा अक्सर पृथ्वी के अंदर मौजूद टेक्टोनिक प्लेटों में होने वाली हलचल के कारण होता है। इस तरह की घटनाओं का जल्दी पूर्वानुमान भी नहीं लगाया जा सकता है। ऐसी घटनाओं से जानमाल की हानि तो होती ही है साथ ही साथ विस्थापन का जो दर्द झेलना पड़ता है वो अलग। इसी कड़ी में मेक्सिको के पुएब्ला राज्य से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जो इन दिनों देश-विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक विशालकाय गड्ढा अचानक उभर आया है, जिसकी लंबाई तकरीबन 300 फीट है। ये 70 हजार वर्ग मीटर के इलाके में फैला हुआ है और 60 फीट गहरा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय लोगों को जब ये गड्ढा पहली बार दिखा था, उस वक्त इसकी लंबाई तकरीबन 15 फीट थी।
मेक्सिको के पुएब्ला राज्य में अचानक उभरा ये गड्ढा इन दिनों देश-विदेश में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। पुएब्ला राज्य में एक जगह का नाम है सांता मारिया जाकाटेपेक। इस जगह पर कई सारे किसान रहते हैं। यहां के किसानों की आजीविका का साधन खेती है। इसी जगह पर अचानक एक विशाल गड्ढा उभरा है, जिसकी लंबाई तेजी से बढ़ रही है। 
पुएब्ला राज्य के गवर्नर मिगुएल बारबोसा हुर्ता ने बताया कि "सांता मारिया जाकाटेपेक कस्बे में स्थित ये गड्ढा तकरीबन 60 फीट गहरा है और ये लगातार अपनी सीमा को बढ़ा रहा है। इस कारण इस गड्ढे के पास जितने भी घर स्थित हैं उन पर खतरा बना हुआ है।" हालांकि खतरे को देखते हुए पास स्थित लोगों को वहां से हटा दिया गया है। लोगों को यह आदेश दिया गया है कि गड्ढे के पास कोई भी नहीं जाए।
देखें वीडियो
 
इस घटना पर मेक्सिको क्षेत्र के पर्यावरण सचिव बीट्रिज मैनरिक ने बताया कि "शुरुआत में जब ये गड्ढा बना तो इसका दायरा महज 15 फीट था। इसके बाद ये तेजी से फैलने लगा।"  बाद में उन्होंने कहा - "इस गड्ढे की बनने की वजह मिट्टी का भुरभुरा और जमीन का नरम होना है।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये गड्ढा लगातार बढ़ रहा है। इस कारण यहां रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं। वे सब अपने घर को लेकर काफी चिंतित हैं, क्योंकि उनका घर अब इसकी जद में आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree