प्रेमी-प्रेमीकाओं के किस्सों तो समाज में अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती है। आए दिन ऐसी अखबारों में ऐसी खबरें आती रहती हैं, जिसमें अपनी प्रेमिका को महंगे गिफ्ट देने के लिए लड़के चोरी करते हुए पकड़े जाते है। कई बार तो प्रेमी अपराध की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेम को जिम्मेदार बताते है।
लेकिन यू.पी के मेरठ शहर में इसके उलट ही प्रेम की गंगा बह रही है। यहां युवती अपने प्रेमी के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोर जुर्म के रास्ता चुन लिया। युवती ने अपने ही ऑफिस में डेढ़ लाख की चोरी कर डाली। हालांकि पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा माजरा साफ हो गया।
मीडिया में आई खबरो की माने तो प्रेमी की खुशी के लिए फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने एक माह में करीब डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए। गिरफ्तार युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपने प्रेमी के खर्चे को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अब पुलिस ब्वॉयफ्रेंड की तलाश में छापेमारी कर रही है।
युवती ने पुलिस को बताया बताया कि उसने अपने ब्वायफ्रेंड की मदद से ऑफिस की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। जिसके बाद मालिक ऑफिस से जैसे बाहर जाते थे तो वह नकदी चोरी कर लेती थी। अब तक वह करीब पौने दो लाख रुपये यहां से चोरी कर चुकी है। युवती ने बताया कि यह रकम वह अपने ब्वायफ्रेंड पर खर्च करती थी।
आगे पढ़ें