Home Omg Girl Reached The School To Study With Two Year Old Younger Sister In Her Lap

गोद में दो साल की बहन को स्कूल लेकर पढ़ने जाती है बच्ची, वजह जानकर नम हो जाएंगी आंखें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 05 Apr 2022 06:03 PM IST
विज्ञापन
गोद में दो साल की बहन को लेकर स्कूल में पढ़ाई करने पहुंची लड़की
गोद में दो साल की बहन को लेकर स्कूल में पढ़ाई करने पहुंची लड़की - फोटो : twitter/BiswajitThongam
विज्ञापन

विस्तार

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि शिक्षा दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है। वहीं जो शिक्षा के लिए गंभीर होते हैं, वो इसे पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। अक्सर छोटे बच्चों को इससे दूर भागते हुए देखा जाता है, लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत इन दिनों जो तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, उसे देखकर आपका दिल भर आएगा। दरअसल, वायरल तस्वीर में एक 10 साल की लड़की अपनी बहन को गोद में लेकर स्कूल में पढ़ती देखी जा रही है। 

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही खूब वायरल होने लगी है। इस तस्वीर ने मणिपुर के बिजली वन और पर्यावरण मंत्री विश्वजीत सिंह का ध्यान भी अपनी ओर खीचा है। बताया जा रहा है ये लड़की कक्षा 4 की छात्रा है जिसका नाम मीनिंगसिनलिउ पमेई है। अपनी बहन को गोद में लिए हुए क्लास अटेंड कर रही इस बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

लड़की को देख मंत्री ने किया ट्वीट
पर्यावरण मंत्री विश्वजीत सिंह ने लड़की की मदद करने का वादा करते हुए ट्वीट में लिखा है, 'शिक्षा के लिए बच्ची के समर्पण ने मुझे हैरान कर दिया। मणिपुर स्थित तामेंगलोंग की मीनिंगसिनलिउ पमेई नाम की ये 10 साल की लड़की अपनी बहन को पालने-पोसने के लिए उसे स्कूल ले जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि उसके माता-पिता खेती के लिए बाहर जाते हैं।'

मदद के लिए आगे आए मंत्री
पमेई मणिपुर के तामेंगलोंग जिले के डे लोंग प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर ये तस्वीर देखते ही हमने उसके परिवार का पता लगाया और उन्हें बच्ची को इंफाल लाने के लिए कहा है। 
 

इसके बाद उसके परिवार से बात की गई है कि विश्वजीत सिंह व्यक्तिगत रूप से उसके स्नातक होने तक उसकी शिक्षा का ध्यान रखेंगे। उन्हें बच्ची के समर्पण पर गर्व है। दरअसल, पमेई का परिवार उत्तरी मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में रहता है।

माता-पिता खेती के लिए जाते हैं बाहर
तामेंगलोंग जिले के अधिकारियों की मानें तो, लड़की के माता-पिता खेती के लिए दिन में अपने घर से बाहर रहते हैं। यही वजह है कि पमेई करीब 2 साल की अपनी बहन को गोद में लेकर कक्षा में भाग लेती है। साथ ही साथ अपनी बहन की देखभाल भी करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree