Home Omg Gold Worth Billions Of Dollars Is Buried In The Earth In The Czech Republic

इस देश की जमीन में दबा है सोना ही सोना, आप को भी मिल सकता है सोना, जानें कैसे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Tue, 20 Jul 2021 07:47 PM IST
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार

हर किसी की चाहत होती है कि वह अमीर हो उसके पास खूब धन-दौलत हो ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि एक ऐसी भी जगह है जहां की जमीन में सोना ही सोना दबा है तो आप वहां जरुर जाना चाहेंगे। जी हैं दुनिया का सबसे खूबसूरत माने जाने वाले 'चेक गणराज्य' में जमीन के अंदर अरबो डॉलर का सोना दबे होने की बात सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां पर मात्र 5,000 की आबादी वाला 'इयोव उ प्राहे' नाम का एक कस्बा है, जहां की जमीन में कई अरब डॉलर का सोना दबा हुआ है। इस देश की राजधानी प्राग को अमीर बनाने में इस जगह का खासा योगदान रहा है। ये सारी बातें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि तो फिर वहां पर खुदाई क्यों नहीं की जाती है या फिर कई तरह के सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे तो चलिए जानते हैं इन सवालों के जबाव

सोने से बना हुआ है शहर का बड़ा इलाका
जानकारी के मुताबिक 14वीं शताब्दी में रोम का शाही परिवार इयोव उ प्राहे से सोना निकालता था। यहां पर चार्ल्स यूनिवर्सिटी की सोने की बिल्डिंग यहीं के सोने को निकालकर बनाई गई है। कहा जाता है कि प्राग शहर यानी यहां की राजधानी का एक बड़ा इलाका यहां से निकाले गए सोने से बना है।

कैसे मिल सकता है आपको सोना
आपको बता दें कि कस्बे में रिजनल म्यूजियम बना हुआ है जो यहां आने वाले मेहमानों को सोना पाने के मौका देता है। यहां पर आकर आपको सिर्फ एंट्री टिकट लेनी होती है और आप यहां से सोना छानकर ले जा सकते हैं। दरअसल, म्यूजियम में एक तालाब है यहां पर आने वाले लोग इस तालाब की रेत को छानते हैं जिसमें से सोने के कण मिलते हैं अगर आपको सोने का कोई टुकड़ा मिल जाता है तो आप उसे अपने साथ ले जा सकते हैं। ये दुनिया का एक मात्र ऐसा म्यूजियम है जहां आकर आप केवल एक एंट्री टिकट से सोना ले जा सकते हैं। 
 

क्यों नहीं हो रही है यहां की खुदाई
औद्योगिक लिहाज से यहां 1968 से सोने की खुदाई बंद पड़ी हुई है। म्यूजियम के जियोलॉजिस्ट के मुताबिक तो इयोव के आस पास ही करीब सात टन सोना है। यहां पर एक मीट्रिक टन लोहे में चार ग्राम सोना मौजूद है।  उनका कहना है कि यहां आज भी सोने की खुदाई मुनाफा दे सकती है लेकिन इतनी ज्यादा कीमत का सोना होने पर भी इसको नहीं खोदा जा रहा है क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार यहां पर सोना निकालने के लिए जहरीले साइनाइड का इस्तेमाल करना पड़ेगा इसके बिना काफी कम सोना निकलेगा। इस लिहाज से अगर सोने की खुदाई की जाती है तो पर्यावरण और ऐतिहासिक कस्बे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर कई सालों पहले कई किलोग्राम भारी सोने के टुकड़े पाए गए थे इनमें से एक टुकड़ा जो गेंद के आकार का है, यहां के स्थानीय म्यजियम में रखा गया है। साजावा नदी की सहायक नदियों में आज भी इयोव के लोग सोना छानने के लिए जाते हैं।

देश में हैं सोने की कई खदानें
चेक गणराज्य में सोने की कई खदानें हैं। एक अनुमान के मुताबिक देश की जमीन में करीब 400 मीट्रिक टन सोना दबा हुआ है, हालांकि ऐसा नहीं है कि कभी यहां पर खुदाई की कोशिश नहीं की गई। 1990 से अब तक सोने की खुदाई के लिए बहुत प्रयास किए गए लेकिन यहां के लोगों या प्रशासन के विरोध या फिर सरकार का सहयोग न मिलने की वजह से ये सारी कोशिशे नाकाम रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree