Home Omg Google India Asked Interesting Questions Related To Adorable Animals Facts

Zara Hatke: गूगल इंडिया ने पूछे जानवरों से जुड़े मजेदार सवाल, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 29 Mar 2024 04:48 PM IST
सार

हाल ही में गूगल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई जानवरों से जुड़े बेहद दिलचस्प फैक्ट्स को शेयर किया है। जिन्हें पढ़ कर आपको भी खुशी का अनुभव होगा।

विज्ञापन
गूगल इंडिया ने साझा किए जानवरों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
गूगल इंडिया ने साझा किए जानवरों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया एक समूह होता है, जो व्यक्तियों को आपस में जोड़कर रखता है। आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर उम्र का इंसान कर रहा है। हाल ही में गूगल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई जानवरों से जुड़े बेहद दिलचस्प फैक्ट्स को शेयर किया है। जिन्हें पढ़ कर आपको भी खुशी का अनुभव होगा।

गूगल इंडिया पर शेयर कि जानवरों की इन दिलचस्प पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इन पोस्ट में गूगल इंडिया अकाउंट से कई मनोरम इमेज की एक सीरीज शेयर की गई है। जिसमें कुत्ते, पेंगुइन और मधुमक्खी जैसे कई जानवरों के बारे में  बेहद दिलचस्प फैक्ट्स शेयर किए गए हैं। गूगल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनके कैप्शन में लिखा है, 'ये अत्यंत मनमोहक तथ्य आपके साथ साझा कर रहा हूं'

बता दें कि गूगल इंडिया ने अपने फॉलोवर्स को एक क्रेजी वर्ल्ड से मिलवाया है। इस पोस्ट में गूगल के सर्च इंजन इंटरफेस को दिखाया गया। जिसमें पांच जानवरों से जुड़े दिलचस्प सवाल थे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Google India (@googleindia)




पहली स्लाइड में पेंगुइन के रोमांटिक जीवन के बारे में एक सवाल था, 'क्या पेंगुइन प्यार में पड़ते हैं। वहीं दूसरी स्लाइड में डॉग के बारें में सवाल था, क्या कुत्ते जानते हैं कि हम कब दुखी होते हैं? वहीं तीसरी स्लाइड में पृथ्वी पर सबसे प्यारे जानवर के बारें में पूछा गया है तो वहीं चौथी स्लाइड में मधुमक्खी से जुड़ा सवाल था कि, क्या मधुमक्खी फूल पर सो सकती हैं? पांचवी स्लाइड में ऊदबिलाव से जुड़ा सवाल पूछा गया है कि, ऊदबिलाव कैसे अलग नहीं होते?


गूगल इंडिया की इस दिलचस्प पोस्ट को अब तक इंस्टाग्राम पर 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जिसमें वाइल्ड एनिमल लवर्स ने भी लाइफ के इस पहलू को उजागर करने के लिए गूगल इंडिया के प्रयासों की तारीफ की है। कई लोग पोस्ट को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं, साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा, गूगल इंडिया की इनोवेटिव एप्रोच हमारे चारों ओर मौजूद हैरान कर देने वाली चीजों की याद दिलाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree