Home Omg Graduate Chaiwali After Graduation The Girl Opened A Tea Stall

Graduate Chaiwali: ग्रेजुएशन करने के बाद लड़की ने खोली चाय की दुकान, हर कोई कर रहा है तारीफ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 19 Apr 2022 05:27 PM IST
विज्ञापन
इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट गर्ल ने खोली चाय की दुकान
इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट गर्ल ने खोली चाय की दुकान - फोटो : twitter/ANI
विज्ञापन

विस्तार

आपने अपने आस-पास टपरी पर कई चाय की दुकानें देखी होंगी, लेकिन आज हम एक चाय वाली के बारे में बात करने वाले हैं। दरअसल, इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जब प्रियंका गुप्ता को कोई नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया। ग्रेजुएट लड़की ने पटना के महिला कॉलेज के बाहर टपरी पर एक छोटी सी चाय की दुकान खोली।

ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता का कहना है कि साल 2019 में यूजी (अंडर ग्रेजुएट) करने के बाद भी बीते 2 वर्षों में नौकरी नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने प्रफुल्ल बिल्लोर से प्रेरणा ली। प्रियंका ने ये भी कहा कि देश में कई चायवाले हैं, तो चायवाली क्यों नहीं हो सकती? बिहार की राजधानी पटना में रहने वाली प्रियंका गुप्ता 24 साल की हैं जिन्होंने दो साल तक कड़ी मेहनत की। इसके बाद भी बैंक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिली। अब वह पटना महिला कॉलेज के पास चाय की दुकान चला रही हैं।


प्रियंका ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से ग्रेजुएशन करने के बाद इस साल 11 अप्रैल से चाय बेचना शुरू किया है। उनकी स्टॉल पर अच्छी संख्या में ग्राहक आते हैं।

वहीं प्रियंका ने बताया कि, 'पिछले दो वर्षों से वह बैंक प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए लगातार प्रयास करती रहीं, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं आया। यही कारण है कि घर वापस जाने के बजाय, उन्होंने पटना में एक ठेले पर चाय की दुकान खोल ली।

MBA चायवाला से हुईं इम्प्रेस 
प्रियंका शहर में अपनी खुद की दुकान खोलकर इस व्यवसाय को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम के रूप में देखती हैं।'  साथ ही प्रियंका अहमदाबाद में चाय की दुकान चलाने वाले प्रफुल्ल बिलोर को अपना रोल मॉडल मानती हैं।
 
बिलोर की बात करें तो, बिलोर ने MBA करने के बावजूद एक चाय की दुकान शुरू की जो अब उनका बहुत बड़ा व्यवसाय बन गया है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree