Home Omg Green Anaconda World S Most Heaviest Snake Found Northern Green Anaconda

Green Anaconda: ये है दुनिया का सबसे भारी सांप, जानिए क्या है इस सांप की खूबियां

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 22 Feb 2024 04:34 PM IST
सार

हाल ही में धरती पर मौजूद सबसे भारी एनाकोंडा सांप को खोजा गया है। इन दिनों इस नॉदर्न ग्रीन एनाकोंडा को खोजने वाले साइंटिस्ट का वीडियो भी ट्रेंड कर रहा है। 

विज्ञापन
anaconda
anaconda - फोटो : x/@WildBritain4U
विज्ञापन

विस्तार

Heaviest Snake On Earth: सांप को सबसे जहरीले और खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि इंसानों को सांप से दूर रहने की ही सलाह दी जाती है। दुनिया में सांपों की लगभग 3,500 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमे से करीब 600 सांप जहरीले हैं। वहीं एनाकोंडा को सबसे ताकतवर और खतरनाक माना जाता है, जो खासतौर पर अमेजन के जंगलों में पाए जाते हैं। इस रहस्यमयी और शानदार जीव पर काफी समय से स्टडी चल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में धरती पर मौजूद सबसे भारी एनाकोंडा सांप को खोजा गया है। इन दिनों इस नॉदर्न ग्रीन एनाकोंडा को खोजने वाले साइंटिस्ट का वीडियो भी ट्रेंड कर रहा है। 

ग्रीन एनाकोंडा को दुनिया का सबसे भारी सांप बताया जाता है। साथ ही ये दुनिया के सबसे लंबे सांपों में से भी एक माने जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जो एनाकोंडा हाल ही में खोजा गया है, उसका सिर किसी इंसान के सिर जिनता बड़ा है। इसकी लंबाई लगभग 26 फीट और वजन करीब 250 किलोग्राम से कुछ ज्यादा है। 

एनाकोंडा दिखने में बेहद धीमे लगते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है, यह अपने शिकार को  बेहद फुर्ती से दबोचते हैं। ये अपने शिकार को जकड़कर उसकी सांस रोकने की ताकत रखते हैं। इसके बाद वह शिकार को पूरा का पूरा साबुत ही निगल जाते हैं।

पूरा निगल जाते हैं शिकार
ऐतिहासिक तौर पर एनाकोंडा की चार प्रजातियां बताई जाती हैं, जिनमें से ग्रीन एनाकोंडा सबसे बड़ा है। ये सांप अपना पूरा जीवन पानी के अंदर रहकर बिताते हैं। इनमें बड़े काले धब्बे होते हैं, जो हरियाली के साथ दिखाई नहीं देते हैं। इनमें छिपकर हमला करने की अदत होती है, तो बेहद धैर्य और रखकर खतरनाक तरीके से हमला करते हैं। ये इतने खतरनाक होते हैं कि कई बार कैपीबारा, मगरमच्छ, छोटी गाय या हिरण जैसे जीवों को भी एक बार में निगल जाते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree