Home Omg Gujarat Man Claims To Be Lord Vishnu Warns Of Drought If Gratuity Is Not Released

गुजरात: खुद को बताया विष्णु का अवतार, ग्रेच्युटी न मिलने पर दी सूखा लाने की धमकी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Mon, 05 Jul 2021 11:48 AM IST
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसको सुनकर हंसी तो आती ही साथ ही लोग हैरान भी रह जाते हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ है गुजरात में। यहां रहने वाले एक शख्स ने खुद को दो साल पहले भगवान विष्णु की अवतार बताया था। अब ग्रेच्युटी का पैसा न मिलने पर वह शख्स फिर से चर्चा में है। दरअसल रमेशचंद्र फेफर नाम का यह व्यक्ति खुद को विष्णु का अवतार बताने के बाद वह नौकरी पर नहीं जा रहा था तो विभाग की तरफ से उसे सेवा निवृत्त कर दिया गया। अब उस शख्स ने धमकी दी है कि अगर उसकी ग्रैच्युटी का पैसा जल्द ही नहीं दिया गया तो वह अपनी दिव्य शक्तियों के द्वारा स इस दुनिया में सूखा ला देगा। तो आइए जानते है कि असल में पूरा किस्सा है क्या

दरअसल गुजरात के जल संसाधन विभाग में इंजीनियर के बाद पर रहने वाले रमेशचंद्र फेफर साल 2018 में उस समय चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने ये कहकर कार्यालय आना बंद कर दिया कि वो विष्णु का अवतार हैं। रमेशचंद्र फेफर खुद को कल्कि अवतार यानी भगवान विष्णु का अंतिम अवतार बताता है। जब रमेशचंद्र ने कार्यालय आना बंद कर दिया तो विभाग की तरफ से आठ महीने में महज 16 दिन कार्यालय आने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को विष्णु का अवतार बताते हुए कार्यालय आने को मना कर दिया। जिसके बाद रमेशचंद्र को समय से पहले ही नौकरी से सेवानिवृत्त कर दिया गया।

अब रमेशचंद्र फेफर ने दी सूखा लाने की धमकी
2018 में सेवानिवृत्त होने के बाद अब रमेशचंद्र ने जल संसाधन विभाग के सचिव को एक पत्र लिखा है जिसमें ग्रेच्युटी (सेवानिवृत्त होने, नौकरी छोड़ने, नौकरी से हटाए जाने के बाद मिलने वाली रकम) नहीं दी गई तो वह सूखा ला देगा। रमेशचंद्र में जुलाई में जल संसाधन विभाग के सचिव को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने कहा है कि ‘सरकार में बैठे राक्षस’ उनकी 16 लाख रुपये की ग्रैच्युटी और एक वर्ष के वेतन के रूप में 16 लाख रुपये रोककर उनको परेशान कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि उन्हें जिस तरह से परेशान किया जा रहा है उस कारण वह धरती पर भीषण सूखा ला सकते हैं, क्योंकि वह भगवान विष्णु के दसवें अवतार हैं।

किया अजब-गजब दावा
रमेशचंद्र फेफर ने अपने पत्र में यह दावा भी किया है कि 'कल्कि' अवतार के रूप में धरती पर उनके मौजूद रहने के कारण पिछले दो वर्षों में भारत में अच्छी बारिश हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि 'देश में एक वर्ष भी सूखा नहीं पड़ा। पिछले 20 वर्षों में अच्छी बारिश के कारण भारत को 20 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। इसके बावजूद सरकार में बैठे राक्षस मुझे परेशान कर रहे हैं। इस कारण मैं इस वर्ष पूरी दुनिया में भीषण सूखा ला दूंगा'।

जल संसाधन विभाग ने क्या कहा
फेफर के लिखे गए पत्र पर जल संसाधन विभाग के सचिव एम के जाधव ने कहा, ‘फेफर कार्यालय आए बगैर वेतन की मांग कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्हें सिर्फ इसलिए वेतन दिया जाना चाहिए कि क्योंकि वह 'कल्कि' के अवतार हैं और धरती पर बारिश लाने के लिए काम कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree