Home Omg Gujrat Gold Smith Community Is Gifting Gold To The People On Vaccination

अनोखी मुहिम: वैक्सीन लगवाने पर यहां उपहार में दिया जा रहा है सोना

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Wed, 07 Apr 2021 02:50 PM IST
विज्ञापन
वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा है सोने का गिफ्ट
वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा है सोने का गिफ्ट - फोटो : twitter/@ANI
विज्ञापन

विस्तार

कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीरे-धीरे तेज हो रही है। भारत में इस दौरान वैक्सीनेशन का चौथा चरण चल रहा है। इस चरण के अंतर्गत 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी है। भारत सरकार के लिए कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकना एक बड़ी चुनौती है। वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है, जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देकर कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है। ऐसे में कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए गुजरात के स्वर्णकार समुदाय की एक अनोखी मुहीम काफी सुर्खियां बटोर रही है।  
 
इस मुहीम के अंतर्गत गुजरात का यह स्वर्णकार समुदाय उन लोगों को सोने का गिफ्ट दे रहा है, जो कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे हैं। यह स्वर्णकार समुदाय गुजरात के राजकोट से तारलुक्क रखता है।  
 
एशियन न्यूज एजेंसी (एएनआई) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि गुजरात का यह स्वर्णकार समुदाय लोगों को वैक्सीन लगवाने पर सोना गिफ्ट में दे रहा है। यह समुदाय वैक्सीन लगवाने वाली महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर गिफ्ट में दे रहा है।
 
आपको बता दें कि गुजरात के राजकोट में यह स्वर्णकार समुदाय अपना कैंप लगा रखा है। जो भी लोग अपना वैक्सीनेशन करवाने आ रहे हैं। उन्हें यह समुदाय वैक्सीन लगावने के बाद सोने का गिफ्ट दे रहा है। इस कारण कई सारे लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए होड़ मची हुई है। सोशल मीडियो पर कई लोग स्वर्णकार समुदाय की इस मूहीम की तारीफ कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree